
'दंगल' में फातिमा ने गीता फोगाट का जबकि सान्या ने बबीता का किरदार निभाया था.
आमिर खान की फिल्म 'दंगल' में आपने दो बहनों के किरदार में एक्ट्रेस फातिमा सना शेख और जायरा वसीम को देखा. लेकिन दंगल की इन दो फिल्मी बहनों का असली प्यार भी बहनों से कम नहीं है. पिछले साल दिसंबर में रिलीज हुई इस फिल्म के दौरान तो यह दोनों साथ में घूमते हुए और मस्ती करते हुए नजर ही आई थीं, लेकिन इस फिल्म के बाद भी इन दोनों के बीच वहीं दोस्ती नजर आ रही है. मंगलवार को फातिमा और सान्या दोनों ने ही कुछ फोटो शेयर किए हैं जो एक ही फोटोशूट का हिस्सा हैं. इन दोनों फोटोज में फिल्म 'दंगल' की यह फिल्मी बहनें साथ में मस्ती करते हुए नजर आ रही हैं.
यह भी पढ़ें: आमिर खान के इस Video में सामने आया 'सीक्रेट सुपरस्टार' के 'Sexy Baliye' का राज
यह भी पढ़ें: शाहरुख खान की पत्नी के साथ आमिर खान की कॉफी, कैंडल लाइट्स और फिर...
इस फोटोशूट से पहले भी पिछले दिनों यह दोनों मुंबई में चल रही मामी फिल्म फेस्टिवल के रेड कारपेट पर नजर आईं तो सोमवार को मुंबई में आमिर खान की आने वाली फिल्म 'सीक्रेट सुपरस्टार' की स्पेशल स्क्रीनिंग में भी यह दोनों साथ नजर आईं. फातिमा और सान्या की दोस्ती काफी गहरी है. यहां तक की सोमवार को आमिर ने अपनी फिल्म 'सीक्रेट सुपरस्टार' के गाने 'सेक्सी बलिए' का मेकिंग वीडियो रिलीज किया. इस वीडियो में भी फिल्म की शूटिंग खत्म होने पर इस फिल्म की टीम के साथ फातिमा भी नाचती नजर आईं.
यह भी पढ़ें: खुल गया आमिर खान का सीक्रेट: जिम में देते हैं गंदी-गंदी गालियां, नहाने से भी है परहेज

'सीक्रेट सुपरस्टार' की स्क्रीनिंग में फातिमा, सान्या और जायरा वसीम.

सोमवार को मुंबई में हुई सीक्रेट सुपरस्टार की स्क्रीनिंग में फिल्म 'दंगल' की टीम.
यह भी पढ़ें: 'सीक्रेट सुपरस्टार' के प्रमोशन में बिजी आमिर खान करना चाहते हैं 'सरफरोश' का सीक्वेल
आमिर खान यूं तो परिवारवार को बढ़ोने या स्टारडम में भरोसा नहीं रखते हैं लेकिन लगता है, आमिर 'दंगल' की अपने सुपरहिट बेटियों को छोड़ने के मूड में नहीं हैं. जहां फिल्म 'सीक्रेट सुपरस्टार' में उनकी बेटी जायरा वसीम नजर आ रही है, तो वहीं सान्या मल्होत्रा इस फिल्म में आमिर को अपनी अंगुलियों पर नचाते नजर आएंगी. दरअसल सान्या इस फिल्म के गाने 'सेक्सी बलिए' की कोरियोग्राफर हैं. वहीं आमिर की तीसरी फिल्मी बेटी फातिमा सना शेख उनकी फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' में आमिर के साथ नजर आने वाली हैं.
VIDEO: 'सीक्रेट सुपरस्टार' की टीम से विशेष बातचीत
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
यह भी पढ़ें
Suraj Pe Mangal Bhari: अब यहां देख सकेंगे 'सूरज पे मंगल भारी', मनोज बाजपेयी बोले- उत्सुक हूं
'सूरज पे मंगल' भारी में 'दंगल गर्ल' बनीं मनोज बाजपेयी की बहन, बोलीं- उनके साथ सेम स्क्रीन शेयर करना मेरे लिए...
कार्तिक आर्यन ने मांजे बर्तन तो टीवी की नागिन ने बनाई Maggi, आमिर खान की ऑनस्क्रीन बेटी भी झाड़ू लगाती आईं नजर