चीन में 600 करोड़ रु. का आंकड़ा पार करने को तैयार 'सीक्रेट सुपरस्टार'
नई दिल्ली:
आमिर खान की फिल्म 'सीक्रेट सुपरस्टार' चाइना में कमाई के नए रिकॉर्ड्स बना रही है. पिछले तीन हफ्ते से फिल्म ने चीनी बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्डतोड़ कमाई की है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, 19 जनवरी को रिलीज हुई 'सीक्रेट सुपरस्टार' ने रविवार 4 फरवरी तक, 91.26 मिलियन डॉलर यानी 584.60 करोड़ रु. की शानदार कमाई कर डाली है. तरण आदर्श ने उम्मीद जताई है कि वीकडे पर फिल्म 100 मिलियन डॉलर का जादुई आंकड़ा पार कर लेगी.
Box Office Collection: 700 करोड़ के क्लब में शामिल ये 4 भारतीय फिल्में, सलमान-शाहरुख की एक भी फिल्म नहीं
ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला के मुताबिक, 'सीक्रेट सुपरस्टार' बॉलीवुड की उन चार फिल्मों में शामिल है, जिनकी वर्ल्डवाइड कमाई 700 करोड़ से अधिक रही है. लिस्ट में पहले नंबर पर 'दंगल (2016)', दूसरे पर 'बाहुबली-2 (2017)' और तीसरी पोजिशन पर 'पीके (2014)' है. चार में से तीन फिल्में आमिर खान और एक साउथ सुपरस्टार प्रभास की है.
पिछले साल 19 अक्टूबर को रिलीज हुई अद्वैत चंदन निर्देशित यह फिल्म एक लड़की की सिंगिंग सुपरस्टार बनने की कहानी है. फिल्म में जयारा वसीम ने लीड जबकि आमिर खान ने सपोर्टिंग किरदार निभाया है. फिल्म का बजट लगभग 45 करोड़ रु. बताया जाता है, जबकि इसने भारत में लगभग 62 करोड़ रु. का कारोबार किया था.
VIDEO: 'सीक्रेट सुपरस्टार' की टीम से खास बातचीत ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
Box Office Collection: 700 करोड़ के क्लब में शामिल ये 4 भारतीय फिल्में, सलमान-शाहरुख की एक भी फिल्म नहीं
आमिर खान ने 'पैडमैन चैलेंज' किया स्वीकार, अब सलमान-शाहरुख और बिग बी को दी चुनौती#SecretSuperstar braves new films, retains No 1 spot at Chinese BO and nears $ 100 million mark in China... Total till Sun, 4 Feb 2018: $ 91.29 million [₹ 584.60 cr]... Should cruise past $ 100 million on weekdays... REMARKABLE!
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 5, 2018
ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला के मुताबिक, 'सीक्रेट सुपरस्टार' बॉलीवुड की उन चार फिल्मों में शामिल है, जिनकी वर्ल्डवाइड कमाई 700 करोड़ से अधिक रही है. लिस्ट में पहले नंबर पर 'दंगल (2016)', दूसरे पर 'बाहुबली-2 (2017)' और तीसरी पोजिशन पर 'पीके (2014)' है. चार में से तीन फिल्में आमिर खान और एक साउथ सुपरस्टार प्रभास की है.
Box Office Collection: 600 करोड़ के क्लब में शामिल हुई ये 6 भारतीय फिल्में, आमिर खान के आगे फेल सलमान-शाहरुखAmong 2017 Indian releases, #SecretSuperstar becomes the 2nd movie after #Baahubali2 to do ₹ 700 Cr+ at the WW Box office..
— Ramesh Bala (@rameshlaus) February 4, 2018
Only 4 Indian movies have done ₹ 700 Cr+ at the WW Box office..
They are:
1. #Dangal
2. #Baahubali2
3. #PK
4. #SecretSuperstar
पिछले साल 19 अक्टूबर को रिलीज हुई अद्वैत चंदन निर्देशित यह फिल्म एक लड़की की सिंगिंग सुपरस्टार बनने की कहानी है. फिल्म में जयारा वसीम ने लीड जबकि आमिर खान ने सपोर्टिंग किरदार निभाया है. फिल्म का बजट लगभग 45 करोड़ रु. बताया जाता है, जबकि इसने भारत में लगभग 62 करोड़ रु. का कारोबार किया था.
VIDEO: 'सीक्रेट सुपरस्टार' की टीम से खास बातचीत ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं