
'सत्यमेव जयते' फिल्म में 'तेरे जैसा...' गाने में जॉन अब्राहम और आयशा
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
'सत्यमेव जयते' का एक और सॉन्ग रिलीज
'तेरे जैसा...' गाने में जॉन-आयशा की केमेस्ट्री
कुछ ही घंटे में 5 लाख बार देखा गया
बाहुबली की नोरा ने Dilbar पर इस मस्त अंदाज में किया Belly Dance, जॉन अब्राहम की हालत हुई खराब
लगभग ढ़ाई मिनट के वीडियो में जॉन अब्राहम और एक्ट्रेस आयशा की शानदार केमेस्ट्री देखने को मिली. यह वीडियो बुधवार को रिलीज किया गया और कुछ ही घंटों में यूट्यूब पर इसे 5 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
देखें वीडियो-
बता दें, 'सत्यमेव जयते' में एक्शन सीन्स की भरमार है तो इसके साथ ही इसके डायलॉग्स भी बहुत जोरदार हैं. जैसेः 'अब तुझे ऐसी मौत मारूंगा, तू इस जन्म में जलेगा, लेकिन दर्द अगले जन्म तक चलेगा.' 'छोटी मछली बहुत पकड़, अब मगरमच्छ पकड़ने की बारी है.' 'कानून को हाथ में लेने का हक सिर्फ कानून के हाथों को होता है.' 'जिन्हें खाकी पहनने का हक नहीं, उन्हें खाक में मिलने की कसम खाई है.' रोकूंगा भी, और ठोकूंगा भी.'
देखें ट्रेलर-
Corruption से आजादी दिलाने आ रहे जॉन अब्राहम, एक्शन-सीटीमार डायलॉग्स की डबल डोज है 'सत्यमेव जयते'
'सत्यमेव जयते' में जॉन और मनोज के अलावा आयशा शर्मा और अमृता खनवलकर भी हैं. ट्रेलर रिलीज के दौरान जॉन अब्राहम ने कहा, "सत्यमेव जयते पूरी तरह से कॉमर्शियल फिल्म है." जबकि मनोज वाजपेयी फिल्म के बारे में कहते हैं, "हर शुक्रवार को इंडस्ट्री में लोग बदल जाते हैं लेकिन जॉन हमेशा ही एक से रहते हैं." 'सत्यमेव जयते' को मिलाप झावेरी ने डायरेक्ट किया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं