सरोज खान (Saroj Khan) के निधन से बॉलीवुड इंडस्ट्री को काफी झटका लगा है. अपने 40 साल के करियर के दौरान सरोज खान ने कई बड़े बॉलीवुड सितारों के साथ काम किया था. उनके निधन को लेकर बॉलीवुड में शोक की लहर है. सरोज खान के निधन पर अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने एक पोस्ट शेयर की, जिसमें उन्होंने बताया था कि मास्टर जी ने उन्हें शगुन के तौर पर एक रुपया दिया था. इसके साथ ही अमिताभ बच्चन ने सरोज खान के साथ एक फोटो भी शेयर की, जिसमें वह सरोज खान को गले लगाते हुए नजर आ रहे हैं. अमिताभ बच्चन की यह पोस्ट सोशलल मीडिया पर सबका खूब ध्यान खींच रही है.
अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने सरोज खान (Saroj Khan) को याद करते हुए उनसे जुड़े किस्से साझा किये. एक्टर ने लिखा, "जब भी वह अपने साथ काम कर रहे किसी कलाकार को अच्छा शॉट देते हुए देखती थीं. वह उसे बुलाती थीं और शगुन के तौर पर एक रुपये का सिक्का देती थीं. कई सालों बाद एक गाने की सीक्वेंस के दौरान जब मैं उनके साथ काम कर रहा था मैं उस सिक्के का प्राप्तकर्ता बना. यह एक बड़ी उपलब्धि थी. सरोज जी आपने हमें और इंडस्ट्री को रिदम, स्टाइल, शैली, गीत को नृत्य में और अर्थ में परिवर्तित करने की कला दी है." इसके साथ ही अमिताभ बच्चन ने बताया कि एक शूट के दौरान प्रेग्नेंट थीं, लेकिन वह कभी भी अपने काम से नहीं डिगीं.
अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने सरोज खान (Saroj Khan) को लेकर अपनी पोस्ट में काफी कुछ बताया. उन्होंने लिखा, "एक मुलाकात के दौरान कई साल पहले उन्होंने मुझे बेस्ट कॉम्पलिमेंट दिया था. वह शादी के बाद से ही दुबई में रह रही थीं. एक विरासत गुजर गई." सरोज खान (Saroj Khan) के करियर की बात करें तो उन्होंने करीब 2000 से ज्यादा गानों में कोरियोग्राफी की है. अपने काम के लिए सरोज खान को 3 बार नेशनल अवॉर्ड से भी नवाजा चुका है. इसके साथ ही सरोज खान ने कई मशहूर गानों पर हमेशा याद रहने वाली कोरियोग्राफी की है, जिसमें 'डोला रे डोला', 'एक दो तीन', 'ये इश्क हाये', चने के खेत में, धक धक करने लगा, मेहंदी लगा के रखना और 'निंबुड़ा' शामिल है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं