Sarfira advance booking: बड़े मियां छोटे मियां के बाद अक्षय कुमार की फिल्म सरफिरा सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. उनकी यह फिल्म साउथ के सुपरस्टार सोरारई पोटरु का रीमेक है. सोरारई पोटरु साल 2020 में ओटीटी पर तमिल, तेलुगु और हिंदी भाषा में रिलीज हुई थी. अब अक्षय कुमार का सरफिरा 12 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. फिल्म की एडवांस बुकिंग भी शुरू हो गई है, लेकिन एडवांस बुकिंग को देखकर लग रहा है कि सरफिरा का भी वही हाल होने वाला है जो बीते कुछ सालों ने अक्षय कुमार की हर फिल्म का हो रहा है.
अक्षय कुमार लंबे समय से एक ब्लॉकबस्टर फिल्म की तलाश में हैं. वह काफी वक्त से बड़ी हिट फिल्म नहीं दे पाए हैं. कई सोशल मीडिया की खबरों की मानें तो सरफिरा की बेहद खराब एडवांस बुकिंग देखने को मिल रही है. अक्षय कुमार की इस फिल्म का हाल उनकी मिशन रानीगंज से भी बुरा हो गया है. खबरों की मानें तो एक दिन पहले तक सरफिर की सिनेमाघरों की नेशनल चैन के जरिए सिर्फ 500 से 1000 के बीच में टिकट ही बुक हुई हैं. ऐसे में कई फैंस का मानना है कि अक्षय कुमार की सरफिर मिशन रानीगंज और सेल्फी जैसी फिल्मों जितनी भी एडवांस बुकिंग हासिल नहीं कर पाएगी.
#Sarfira National chains
— H. (@iamsrksharry77) July 10, 2024
: 500 tickets
Usme bhi CORPORATE booking ho rhi hai
INSANE Stardom of Disater Machine #AkshayKumar 😭 pic.twitter.com/11ArVrH1nW
never seen downfall feat. Akshay Kumar
byu/Icy-One-5297 inBollyBlindsNGossip
आपको बता दें कि राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता सुधा कोंगारा द्वारा निर्देशित सरफिरा की कहानी स्टार्ट-अप और विमानन की दुनिया पर प्रकाश डालती है. सच्ची कहानियों और कैप्टन गोपीनाथ की किताब सिंपलीफ्लाई से प्रेरित यह फिल्म धैर्य और दृढ़ता की तस्वीर पेश करती है. अक्षय कुमार वीर जगन्नाथ म्हात्रे की भूमिका निभा रहे हैं, जो ग्रामीण महाराष्ट्र का एक दूरदर्शी व्यक्ति है जो भारत में हवाई यात्रा में क्रांति लाने के लिए दृढ़ संकल्पित है. परेश रावल, राधिका मंदान और सीमा बिस्वास इस फिल्म में अहम भूमिका निभा रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं