विज्ञापन
This Article is From Jun 26, 2025

Interview: 'आगे से हम किसी भी पाकिस्तानी कलाकार के साथ काम नहीं करेंगे'- सरदार जी 3 के निर्माता का बड़ा बयान

‘ सरदार जी 3’ फिल्म के निर्माता और व्हाइट हिल स्टूडियोज के प्रबंध निदेशक (एम.डी.) गुणबीर सिद्धू ने फिल्म में पाकिस्तानी अभिनेत्री हानिया आमिर को सरदार जी 3 में कास्ट करने पर और इस पर उठे विवाद पर की एनडीटीवी से ख़ास बातचीत .

Interview: 'आगे से हम किसी भी पाकिस्तानी कलाकार के साथ काम नहीं करेंगे'- सरदार जी 3 के निर्माता का बड़ा बयान
सरदार जी 3 के निर्माता का बड़ा बयान
नई दिल्ली:

‘ सरदार जी 3'  फिल्म के निर्माता और व्हाइट हिल स्टूडियोज के प्रबंध निदेशक (एम.डी.) गुणबीर सिद्धू ने फिल्म में पाकिस्तानी अभिनेत्री हानिया आमिर को सरदार जी 3 में कास्ट करने पर और इस पर उठे विवाद पर की एनडीटीवी से ख़ास बातचीत .


सवाल: ‘सरदार जी 3' में  पाकिस्तानी अभिनेत्री हानिया आमिर को लेकर सोशल मीडिया पर और फिल्म एसोसिएशन्स द्वारा जो आलोचनाएं हो रहीं उसपर आप क्या कहना चाहेंगे ?

जवाब:  जो भी लोग फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिवली इन्वॉल्व हैं, जिन्हें डे-टू-डे एक्टिविटीज की जानकारी है, उन्हें पता है कि ये फिल्म तो फरवरी-मार्च 2025 में ही पूरी शूट हो चुकी थी. हमने इसे यूके में शूट किया था. उस समय किसी भी तरह का ऐसा माहौल नहीं था, दो देशों के बीच काम सामान्य चल रहा था, एक्टर्स आ-जा रहे थे, क्रिकेट मैचेज भी हो रहे थे. यानी पूरा माहौल सामान्य था. भारत सरकार की ओर से या किसी और संस्था की ओर से कोई पाबंदी नहीं थी.जब हमें इस अटैक के बारे में पता चला तो हमने खुद ही ये फैसला लिया कि हम फिल्म इंडिया में रिलीज नहीं करेंगे, क्योंकि हम किसी भी तरह भारतीय जनता की भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचाना चाहते थे. हम खुद इस घटना से बेहद आहत थे. इसी सम्मान को ध्यान में रखते हुए हमने तय किया कि फिल्म सिर्फ ओवरसीज में रिलीज होगी, क्योंकि हमारा मेजर इंवेस्टमेंट वहीं है और वहीं से हमारी ब्रेड ऐंड बटर चलती है. ओवरसीज में किसी भी सरकार की तरफ से कोई रोक नहीं थी, इसलिए वहीं रिलीज का निर्णय लिया गया. हमने इंडिया में ना यूट्यूब पर कोई ट्रेलर डाला, ना ही किसी भी प्रकार की प्रमोशनल ऐक्टिविटी की.

सवाल: बतौर निर्माता अपने अपनी बात रखी की आपका पैसा लगा है पर बतौर भारतीय आप पाकिस्तानी एक्टर्स या परफॉर्मर्स को भारतीय फिल्मों या भारत में काम देने के बारे में क्या कहना चाहेंगे .

जवाब: एक भारतीय के तौर पर मैं साफ कहना चाहता हूं कि अगर पाकिस्तान के आतंकी संगठनों की ओर से इस तरह के हमले हो रहे हैं और भारत सरकार या आम नागरिक ये तय करते हैं कि हमें पाकिस्तान के साथ सारे संबंध तोड़ लेने चाहिएं, तो मैं पूरी तरह उनके साथ खड़ा हूं. इसमें मेरी कोई दो राय नहीं है. अगर कोई ऐसा देश है जो हमारे साथ काम भी कर रहा है और फिर भी उसकी तरफ से ऐसे हमले हो रहे हैं तो ये सरासर ‘थैंकलेस' बिहेवियर है. और मैं इसका समर्थन नहीं कर सकता.

सवाल: पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री लगातार पाकिस्तानी एक्टर्स को कास्ट करती रही है, यहां तक कि FWICE और IMPPA जैसे संगठनों के बैन के बावजूद. क्यों?

जवाब: देखिए सर, मैं एक चीज क्लियर करना चाहता हूं. कभी भी ऐसा कोई ऑथेंटिकेटेड बैन नहीं था. अगर होता, तो वो फिल्में जो पिछले चार-पांच साल में बनी हैं, जिनमें पाकिस्तानी एक्टर्स थे, उन्हें सेंसर सर्टिफिकेट कैसे मिलता? सेंसर बोर्ड जब क्लियरेंस दे रहा है, तो इसका मतलब है कि ऐसा कोई वैध बैन नहीं है. अभी भी हाल ही में ‘अबीर -गुलाल' जैसी फिल्म को सेंसर सर्टिफिकेट मिला जिसमें फवाद खान और वाणी कपूर जैसे बड़े नाम हैं, अगर सच में को दिक्कत होती तो उसे भी सेंसर बोर्ड से पास नहीं किया जाता .

सवाल: सोशल मीडिया पर ये भी कहा जा रहा है कि ऑपरेशन ‘सिंदूर' के बाद हानिया आमिर ने भारत के खिलाफ बयान दिए. उनकी इस  तरह की बयानबाजी पर आपका क्या मत है ?

जवाब: मैं मानता हूं कि उन्हें ऐसे बयान नहीं देने चाहिए थे. लेकिन इससे ज्यादा मैं इस पर टिप्पणी नहीं कर सकता, क्योंकि वो मेरी डोमेन में नहीं आता. पर व्यक्तिगत तौर पर मैं यही कहूंगा कि वो बातें नहीं होनी चाहिए थीं और वो ‘बिलो द बेल्ट' थीं.

सवाल: क्या कभी पाकिस्तानी पंजाबी फिल्मों की तरफ से कोई माँग  आई है कि वो इंडियन पंजाबी या बॉलीवुड एक्टर्स के साथ काम करना चाहते हैं?

जवाब: नहीं, ज्यादा खास नहीं है. इसके दो कारण हैं—पहला, पाकिस्तान का जो मीडिया है वहां उनके घरेलू टीवी सीरियल ही ज्यादा चलते हैं, उनकी फिल्में उतनी कामयाब नहीं होतीं. दूसरी तरफ, हमारी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री वर्ल्डवाइड है और दुनिया में दूसरे नंबर पर मानी जाती है. इसी वजह से उन्हें हमारे कलाकारों की उतनी जरूरत महसूस नहीं होती होगी. लेकिन अगर आपके सवाल का सीधा जवाब दूं, तो अब तक उनकी तरफ से ऐसा कभी नहीं हुआ कि उन्होंने हमारे एक्टर्स की मांग की हो.

सवाल: फिल्म भारत में रिलीज न होने से आपको कितना नुकसान हुआ?

जवाब: मेरी पिछली फिल्म ‘जट्ट एंड जूलियट 3' पिछले साल आई थी जिसमें दिलजीत और नीरू थे. यह पहली पंजाबी फिल्म थी जिसने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का कारोबार किया था. उसमें से 40% बिजनेस इंडिया से आया था और 60% ओवरसीज से. तो आप मानकर चलिए कि करीब 40 करोड़ का कारोबार हमें भारत से मिला और 60 करोड़ विदेश से. ऐसे में साफ है कि हमारा 40 प्रतिशत रेवेन्यू लॉस तो हुआ ही है.”

सवाल: क्या आगे जब भी आप फिल्म बनाएंगे तो इस बात का ध्यान रखेंगे कि उसमें किसी पाकिस्तानी कलाकार को न लिया जाए?

जवाब: अब हमने यह फैसला पूरी मजबूती के साथ ले लिया है कि आगे से हम किसी भी पाकिस्तानी कलाकार के साथ काम नहीं करेंगे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com