
Sardar ji 3 box office collection: दिलजीत दोसांझ की हालिया रिलीज फिल्म सरदार जी 3 ने पाकिस्तान में सफलता का नया रिकॉर्ड कायम किया है. आपको बता दें कि विवादों के चलते 27 जून को सरदार जी 3 भारत को छोड़कर पूरी दुनिया में रिलीज हुई थी. विवाद का कारण फिल्म में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर को लिया जाना है. ऐसे में भारत की बजाय जब ये फिल्म दुनिया भर में रिलीज हुई तो इसे तगड़ी ओपनिंग मिली. कहा जा रहा है कि सरदार जी 3 हॉरर प्लस कॉमेडी है जिसे पाकिस्तान में काफी पसंद किया जा रहा है. आपको बता दें कि आंकड़ों के मुताबिक सरदार जी 3 पाकिस्तान में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. इस मामले में सरदार जी 3 ने सलमान खान की फिल्म सुल्तान का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
सलमान खान की सुल्तान को पाकिस्तान में पछाड़ा
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच हुई झड़पों के बाद जब बड़े तौर पर पाकिस्तानी कलाकारों का बायकॉट किया जा रहा था, ऐसे में दिलजीत दोसांझ ने अपनी फिल्म से हानिया आमिर को हटाने से इनकार कर दिया. हानिया आमिर पाकिस्तान की जानी मानी एक्ट्रेस हैं और उन्होंने कुछ समय पहले भारतीय सेना के खिलाफ बयानबाजी की थी. ऐसे में सरदार जी 3 की भारत में आलोचना होने लगी और फिल्म के मेकर्स ने फिल्म को भारत के अलावा दुनिया भर में रिलीज करने का फैसला किया. सरदार जी 3 पाकिस्तान में रिलीज हुई और इसे शानदार ओपनिंग मिली. फिल्म ने रिलीज के पहले ही दिन पाकिस्तान में 3 करोड़ का बिजनेस किया. सरदार जी 3 ने सलमान खान की फिल्म सुल्तान को भी पीछे छोड़ दिया है.
दुनिया भर में शानदार कमाई करने वाली तीसरी फिल्म बनी सरदार जी 3
वर्ल्ड वाइड ओपनिंग की बात करें तो फिल्म ने वर्ल्ड वाइड 4.32 करोड़ की कमाई की, इस लिहाज से ये दुनिया भर में पंजाबी फिल्मों में तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. इससे पहले जट एंड जूलियट और कैरी ऑन जट्टा ओपनिंग डे पर सबसे ज्यादा कमाई की थी. सरदार जी 3 को पाकिस्तान के साथ साथ कनाडा और ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों में भी पसंद किया गया है.यहां दिलजीत दोसांझ का तगड़ा फेन बेस है. हालांकि मेकर्स ने कहा है कि इंडिया में रिलीज न होने के चलते फिल्म को काफी नुकसान हुआ है. लेकिन ओवरसीज में मिल रहे अच्छे रिस्पॉन्स ने इस लॉस का दुख थोड़ा कम कर दिया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं