
सारा अली खान (Sara Ali Khan) उन एक्ट्रेस में से हैं, जो फिल्मों के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी धमाल मचाना जानती हैं. आए दिन उनकी तस्वीरें या वीडियो वायरल होते रहते हैं. सारा अली खान (Sara Ali Khan) इन दिनों अपने थ्रोबैक वीडियो से खूब सुर्खियां बटोर रही हैं. उनका फिर से एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर खूब ध्यान खींच रहा है. वीडियो में सारा अली खान (Sara Ali Khan Old Video) का बढ़ा हुआ वजन दिख रहा है. वो अपने दोस्तों के साथ मस्ती करती दिख रही हैं. उनका यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि सारा अली खान (Sara Ali Khan) बेड पर बैठी हुई हैं. और 'तुम्हीं हो' (Tumhi Ho) सॉन्ग गा रही हैं. ध्यान देने वाली बात यह है कि सारा अली खान काफी बेसुरे अंदाज में गाना गा रही हैं. उनको गाता देख उनके सारे दोस्त हंस रहे हैं. इस वीडियो को फैन पेज द्वारा शेयर किया गया है. सारा के इ पुराने वीडियो पर फैन्स जमकर रिएक्शन दे रहे हैं.
सारा अली खान (Sara Ali Khan) के करियर की बात करें तो उन्होंने फिल्म 'केदारनाथ' से बॉलीवुड की दुनिया में कदम रखा था. इस फिल्म में सारा बॉलीवुड के दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के साथ नजर आई थीं. फिल्म के लिए सारा अली खान को बेस्ट डेब्यू फीमेल एक्ट्रेस का अवॉर्ड भी मिला था. इसके बाद सारा अली खान 'सिंबा' और 'लव आजकल' में नजर आईं. एक्ट्रेस की अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो वह जल्द ही फिल्म कुली नंबर वन में नजर आने वाली हैं. सारा इस फिल्म में वरुण धवन के साथ मुख्य भूमिका निभाती हुई नजर आएंगी. इसके अलावा एक्ट्रेस अतरंगी रे में भी नजर आएंगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं