विज्ञापन
This Article is From Nov 07, 2019

'बाला' की स्क्रीनिंग में चमके सारा, वरुण, श्रद्धा और जान्हवी.. देखें तस्‍वीरें

अली खान, जो इस समय वरुण धवन के साथ ‘कुली नंबर 1’ की शूटिंग में बिजी हैं, स्‍काई ब्‍लू कलर की ड्रेस में काफी खूबसूरत लग रही थीं.

'बाला' की स्क्रीनिंग में चमके सारा, वरुण, श्रद्धा और जान्हवी.. देखें तस्‍वीरें
'बाला' की स्‍क्रीनिंग में सारा और वरुण ने की जमकर मस्‍ती
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
वरुण स्क्रीनिंग में नताशा के साथ दिखें
सारा और जान्हवी ने 'बाला' की स्क्रीनिंग में हिस्‍सा लिया
श्रद्धा और इलियाना ने भी स्क्रीनिंग में भाग लिया
नई दिल्‍ली:

सारा अली खान, जान्हवी कपूर, वरुण धवन, श्रद्धा कपूर और अन्य फिल्‍मी सितारे फिल्‍म ‘बाला' की स्‍क्रीनिंग में शामिल होने पहुंचे. स्क्रीनिंग बुधवार शाम को मुंबई में आयोजित की गई. ‘बाला' में आयुष्मान खुराना, भूमि पेडनेकर और यामी गौतम नजर आएंगे, जिसमें से केवल भूमि फिल्म की स्क्रीनिंग पर मेहमानों को अभिवादन करते हुए नजर आईं. ‘कुली नंबर 1' वरुण धवन अपनी गर्लफ्रेंड नताशा दलाल के साथ स्क्रीनिंग में नजर आए. सारा अली खान, जो इस समय वरुण धवन के साथ ‘कुली नंबर 1' की शूटिंग में बिजी हैं, स्‍काई ब्‍लू कलर की ड्रेस में काफी खूबसूरत लग रही थीं. लगता है सारा की दोस्त जान्हवी कपूर शूट से सीधे स्क्रीनिंग में शामिल होने आईं थीं. 22 वर्षीय अभिनेत्री को कैजुअल ड्रेस में देखा गया था.

आयुष्मान खुराना से फैन ने पूछा 'इतनी फिल्में इकट्ठी कैसे करते हैं?', एक्टर ने यूं दिया जवाब- Tweet वायरल

eu847ito
ueusrln8
nrqcfpco

‘बाला' की स्‍क्रीनिंग में कुछ इस अंदाज में नजर आईं सारा अली खान और जान्हवी कपूर

दोबारा विवाद में फंसी आयुष्मान खुराना की फिल्म 'बाला', चोरी का लगा आरोप

s1blk87o
ds9b0gvo
4m5k7vs

श्रद्धा कपूर एक काफी क्यूट लग रही थीं. ‘एबीसीडी 2' के को-स्‍टार वरुण धवन के साथ कैमरे को पोज देते वक्‍त वे काफी खुश नजर आईं. ‘बाला' की एक्‍ट्रेस भूमि पेडनेकर और सारा अली खान भी इस फोटो में दिखीं. ‘दिलवाले' में वरुण के को-स्‍टार वरुण शर्मा मस्ती के मूड में दिखे.

यामी गौतम की इस प्रिंटेड मैक्सी ड्रेस की है तलाश, तो देखें ये ऑप्शन

nqjj29gg
j3kbi5dg

बीती रात ‘बाला' की स्क्रीनिंग में हिस्‍सा लेने वाले गेस्‍ट की लिस्‍ट में इलियाना डी'क्रूज़ का नाम भी शामिल हैं. आयुष्मान खुराना स्‍क्रीनिंग में मौजूद नहीं थे, लेकिन उनकी पत्नी ताहिरा कश्यप ने इसमें भाग लिया.

apjlmj8
7bdsb3eg

आयुष्मान खुराना की फिल्‍म ‘बाला' एक सोशल कॉमेडी है. अपनी रिलीज़ से पहले, कई फिल्म निर्माताओं द्वारा स्क्रिप्‍ट चोरी का आरोप लगाए जाने के बाद फिल्म विवादों के घेरे में रही है. ‘बाला' कल बड़े पर्दे पर नजर आएगी.

खबरी गर्ल से पाएं लेटेस्ट बॉलीवुड अपडेट्स...


NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com