
बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में एक्ट्रेस बनारस के गंगा घाट पर आरती में शामिल होती नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस इन फोटो में क्रीम कलर के सूट में नजर आ रही हैं. सारा अली खान की इन तस्वीरों पर फैन्स खूब रिएक्ट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक्ट्रेस ने गंगा आरती की इन तस्वीरों को फैन्स के साथ साझा करते हुए कैप्शन में लिखा, 'गंगा नदी.'
सारा अली खान (Sara Ali Khan) की एक और फोटो ने जमकर सुर्खियां बटोरी थी. इस तस्वीर में एक्ट्रेस बीच पर आराम फरमाती नजर आ रही थीं. फोटो में सारा झूले पर बैठी थीं. एक्ट्रेस ने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "मां और भाई को याद कर रही हूं." बता दें, सारा अकसर अपने भाई इब्राहिम अली खान (Ibrahim Ali Khan) और मां अमृता सिंह (Amrita Singh) के साथ फोटो शेयर करती नजर आ जाती हैं. ऐसे में उनके इस पोस्ट को देखकर लग रहा है कि वह अपने भाई और मां को बहुत याद कर रही हैं.
विशाल भारद्वाज का Tweet हुआ वायरल, बोले- सुन के दिल्ली पुलिस के अफसाने, जानवर डर गए...
वहीं, वर्क फ्रंट की बात करें तो सारा अली खान (Sara Ali Khan) हाल ही में फिल्म 'लव आजकल' (Love Aaj Kal) में नजर आई हैं. इस फिल्म में उनके साथ एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) भी मुख्य भूमिका में थे. वैलेंटाइन डे के मौके पर रिलीज होने के बाद भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई. इसके अलावा सारा अली खान जल्द ही 'कुली नंबर वन' और 'अतरंगी रे' में भी नजर आएंगी.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं