
बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्मों की तैयारी में लगी हुई हैं. बीते दिनों सारा अली खान, सुशांत सिंह राजपूत निधन से जुड़े ड्रग्स मामले को लेकर काफी चर्चा में बनी हुई थीं. हाल ही में सारा अली खान का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वह फोटोग्राफर्स के सामने पोज देती हुई दिखाई दे रही हैं. इसी दौरान सारा अली खान से एक फोटोग्राफर नमस्ते वाला पोज करने की बात कहता है, जिसपर एक्ट्रेस उन्हें जबरदस्त जवाब देती हैं. सारा अली खान का यह वीडियो बॉलवुड हेल्पलाइन ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया है, जो सबका खूब ध्यान खींच रहा है.
सारा अली खान (Sara Ali Khan) वीडियो में डेनिम शॉर्ट्स, पिंक शर्ट में नजर आ रही हैं. वीडियो में नजर आ रहा है कि फोटोग्राफर उन्हें बोलते सामने की तरफ देखने के लिए बोलते हैं, इसपर एक्ट्रेस आखिर में आकर कहती हैं, "मैं सबको देख रही हूं." इसी बीच सारा अली खान से एक फोटोग्राफर ने कहा, "सारा जी नमस्ते वाला पोज तो दीजिए." इसपर एक्ट्रेस ने जबरदस्त जवाब देते हुए कहा, "नमस्ते मेरा पोज नहीं होता है." सारा अली खान के इस वीडियो को लेकर फैंस भी खूब कमेंट कर रहे हैं. बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब सारा अली खान अपने वीडियो को लेकर इस कदर चर्चा में रही हों.
सारा अली खान (Sara Ali Khan) के वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस जल्द ही फिल्म 'कुली नंबर वन' में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में सारा अली खान बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन के साथ मुख्य भूमिका अदा करती हुई नजर आएंगी. सारा अली खान और वरुण धवन की यह फिल्म इसी साल दिसंबर माह तक रिलीज हो सकती है. इसके अलावा एक्ट्रेस अक्षय कुमार और धनुष के साथ फिल्म 'अतरंगी रे' में भी मुख्य भूमिका निभाती नजर आएंगी. सारा अली खान ने बॉलीवुड में फिल्म 'केदारनाथ' से डेब्यू किया था, जिसके लिए उन्हें बेस्ट डेब्यू एक्ट्रेस के अवॉर्ड से भी नवाजा गया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं