विज्ञापन
This Article is From Nov 04, 2019

फोटोग्राफर्स से बचकर सारा ने लगाई दौड़, पीछे मुड़कर दिया ऐसा रिएक्शन...देखें Video

बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक्ट्रेस फोटोग्राफर्स से बचकर भागती नजर आ रही हैं.

फोटोग्राफर्स से बचकर सारा ने लगाई दौड़, पीछे मुड़कर दिया ऐसा रिएक्शन...देखें Video
सारा अली खान (Sara Ali Khan) का वीडियो हुआ वायरल
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) अपने क्यूट और चुलबुले अंदाज को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहती हैं. सारा अली खान का एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में 'केदारनाथ (Kedarnath)' एक्ट्रेस फोटोग्राफर्स से बचकर तेजी से भागती नजर आ रही हैं. बता दें, एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan Video) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'कुली नंबर वन' की शूटिंग में व्यस्त हैं. हालांकि, अपने बीजी शेड्यूल से समय निकालकर एक्ट्रेस शैलून पहुंचीं. इस दौरान उन्हें फोटोग्राफर्स की भीड़ ने घेर लिया. जिस पर एक्ट्रेस उन सबके बीच से भागकर निकल गईं.

Viral Video: मम्मी करीना पर गुस्साए तैमूर अली खान, चिल्लाकर फोटोग्राफर्स को भी लगाई फटकार...


हालांकि, फोटोग्राफर्स के आवाज लगाने पर एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) ने पीछे मुड़कर उन्हें हंसते हुए हेलो किया. अब उनका ये क्यूट वीडियो इंटरनेट पर तहलका मचा रहा है. इस वीडियो में सारा अली खान ब्लैक और व्हाइट कलर के आउटफिट में नजर आ रही हैं. सारा अली खान (Sara Ali Khan) के इस वीडियो को फिल्म समीक्षक योगेन शाह ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया है. फैन्स सारा अली खान के इस वीडियो पर खूब कमेंट कर रहे हैं.

Housefull 4 Box Office Collection Day 10: अक्षय कुमार की 'हाउसफुल 4' ने रविवार को किया धमाकेदार प्रदर्शन, ऋतिक की 'वॉर' को पछाड़ा


बता दें, आईफा 2019 में सारा अली खान (Sara Ali Khan) ने केदारनाथ के लिए बेस्ट डेब्यू फीमेल एक्टर का अवॉर्ड भी जीता. अब एक्ट्रेस जल्द ही वरुण धवन के साथ 'कुली नंबर वन (Coolie No.1)' में नजर आएंगी. इसके अलावा सारा अली खान बॉलीवुड के दमदार एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aryan) के साथ 'लव आजकल 2' में नजर आएंगी. 

देखें Video:


 

..और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com