सारा अली खान भाई इब्राहिम के साथ मस्ती करती आईं नजर, Video शेयर कर बोलीं- घर रहें, सुरक्षित रहें...

सारा अली खान (Sara Ali Khan) ने एक और वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह भाई इब्राहिम अली खान (Ibrahim Ali Khan) के साथ मस्ती करती दिखाई दे रही हैं.

सारा अली खान भाई इब्राहिम के साथ मस्ती करती आईं नजर, Video शेयर कर बोलीं- घर रहें, सुरक्षित रहें...

सारा अली खान (Sara Ali Khan) अपने भाई इब्राहिम अली खान (Ibrahim Ali Khan) के साथ मस्ती करती आईं नजर

खास बातें

  • सारा अली खान भाई इब्राहिम अली खान के साथ मस्ती करती आईं नजर
  • एक्ट्रेस ने वीडियो शेयर कर कहा कि घर रहें और सुरक्षित रहें...
  • सारा अली खान का वीडियो हुआ वायरल
नई दिल्ली:

कोरोना वायरस (Coronavirus) के कहर को लेकर पूरे देश में इन दिनों लॉकडाउन लगा हुआ है, साथ ही सभी बॉलीवुड कलाकार भी सेल्फ आइसोलेशन में नजर आ रहे हैं. लेकिन वहीं, बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव नजर आ रही है. क्वारंटीन में रहते हुए भी एक्ट्रेस लगातार अपनी फोटो और वीडियो सोशल मीडिया साझा करती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने एक और वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह भाई इब्राहिम अली खान (Ibrahim Ali Khan) के साथ मस्ती करती दिखाई दे रही हैं. 

सारा अली खान (Sara Ali Khan) के इस वीडियो में उनकी और उनके भाई इब्राहिम अली खान (Ibrahim Ali Khan) की बॉन्डिंग काफी जबरदस्त लग रही है. इस वीडियो में एक्ट्रेस अपने भाई के साथ गेम खेलती दिखाई दे रही हैं. इसे पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा, "थ्रोबैक, जब भी आप कर सकते हो. लेकिन अभी के लिए घर रहे, सुरक्षित रहें और खटखटाने मत जाइये." एक्ट्रेस के इस वीडियो को लेकर लोग उनकी खूब तारीफें कर रहे हैं. इतना ही नहीं, कई फैंस ने उन्हें क्यूट सिबलिंग्स भी बताया है. बता दें कि इससे पहले सारा अली खान ने अपने डांस वीडियो शेयर किये थे, जिसमें उनका अंदाज देखने लायक था. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

सारा अली खान (Sara Ali Khan) के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही 'कुली नंबर वन' में नजर आने वाली हैं. इसके अलावा एक्ट्रेस 'अतरंगी रे' में भी दिखाई देंगी. वहीं, कोरोना वायरस की बात करें तो भारत में इससे संक्रमित लोगों की संख्या अब तक 5,274 हो चुकी है. इसके साथ ही वायरस से मरने वालों की संख्या अब तक 149 पर पहुंच गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) की तरफ से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के कुल 485 मामले सामने आए हैं, वहीं इस दौरान 25 लोगों की मौत हो गई है.