2025 की शुरूआत हो चुकी है और 20 दिन में बॉक्स ऑफिस पर सिनेमा लवर्स के लिए पांच या दस नहीं 20 फिल्मों ने दस्तक दी है. इनमें बड़े बजट और लो बजट की फिल्मों का नाम शामिल है. लकिन जब 64 साल का हीरो बॉक्स ऑफिस पर कम बजट की फिल्म से रूल करे तो फैंस की नजरें उस फिल्म पर पड़ना बनता है. ऐसा ही कुछ एक्टर दग्गुबाती वेंकटेश की संक्रांतिकी वस्तून्नम के साथ हुआ है, जो 14 जनवरी को पोंगल 2025 में रिलीज हुई थी. लेकिन केवल 6 दिनों में ही फिल्म ने 100 करोड़ पार की कमाई भारत में हासिल कर ली है. जबकि फिल्म का बजट केवल 50 करोड़ का बताया गया है.
बॉक्स ऑफिस ट्रेकर सैकनिल्क के शुरूआती आंकड़ों के अनुसार, संक्रांतिकी वस्तून्नम ने पहले दिन 23 करोड़ की ओपनिंग की थी, जिसके बाद दूसरे दिन 20 करोड़ का कलेक्शन फिल्म ने किया. तीसरे दिन 17.5 करोड़ की कमाई फिल्म ने की. चौथे दिन यह आंकड़ा 16 करोड़ रहा. पांचवे दिन 17.75 करोड़ की कमाई फिल्म ने की. छठे दिन 20.18 करोड़ कलेक्शन रहा, जिसके बाद भारत में फिल्म का नेट कलेक्शन 114.43 करोड़ पहुंचा है. जबकि वर्ल्डवाइड 131.15 करोड़ की कमाई फिल्म ने कर ली है. वहीं ग्रॉस कलेक्शन 150 करोड़ पार का बताया जा रहा है.
बता दें, 1 जनवरी से 20 जनवरी तक बॉक्स ऑफिस पर क्रमश: क्रावेन द हंटर, आइडेंटिटी, सोनिक द हेडहॉग 3, काशी राघव, रेखाचित्रम, वनागान, गेम चेंजर, इन्नू स्वानथम पुनयालन, नोसफरतू, मॉम ताने ने समझे, फतेह, छू मंतर, संगीत मानापमान, मधा गाजा राजा, डाकू महाराज, कढ़ालिक्का नेरामिलई, संक्रांतिकी वस्तून्नम , प्रविनोदू शप्पू, आजाद और इमरजेंसी रिलीज हुई है.
गौरतलब है कि दग्गुबाती वेंकटेश की साल 2024 में पोंगल के मौके पर रिलीज हुई 55 करोड़ की सेंधव बॉक्स ऑफिस पर 25 करोड़ का आंकड़ा भी बॉक्स ऑफिस पर कमा पाने में नाकामयाब साबित हुई थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं