
फिल्म इंडस्ट्री में ऐसे कई हीरो-होरोइन हैं, जिन्हें सेट पर प्यार हुआ और शादी कर घर बसा लिया, लेकिन इस बीच कुछ ऐसे भी स्टार्स रहें, जिनकी प्रेम कहानी अधूरी ही रही. इन स्टार्स में से एक थे हिंदी सिनेमा के बेहतरीन एक्टर्स में से एक संजीव कुमार. शोले जैसी ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर फिल्म में 'ठाकुर' का रोल कर संजीव कुमार हिंदी सिनेमा में अमर हो चुके हैं. संजीव की रील लाइफ तो सुपरहिट रही, लेकिन रियल लाइफ इसके उलट रही. संजीव कुमार को हिंदी सिनेमा की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी से प्यार हो गया था, लेकिन हेमा के दिल में कोई और बस हुआ था, जिसकी वजह से संजीव की मोहब्बत अधूरी ही रह गई.
हेमा मालिनी से क्यों नहीं हो सकी शादी?
संजीव कुमार ने सिर्फ इसलिए शादी नहीं की थी, क्योंकि उन्हें हार्ट की बीमारी थी. एक्टर के परिवार में ज्यादातर मेंबर्स की मौत लगभग 50 साल की उम्र में ही हुई थी. पूरा सिनेमा जानता था कि संजीव कुमार को हेमा मालिनी से मोहब्बत थी और एक्टर ने हेमा के घर शादी का प्रस्ताव भी भिजवाया था, लेकिन हेमा ने उनका प्रस्ताव ठुकरा दिया, क्योंकि ड्रीम गर्ल हिंदी सिनेमा के ही-मैन धर्मेंद्र को चाहती थीं, जबकि धर्मेंद्र शादीशुदा थे. हेमा के संजीव के प्यार ठुकराने का एक कारण यह भी था कि वह एक्ट्रेस को शादी के बाद काम करने की अनुमति नहीं देने वाले थे. इस दौरान एक्ट्रेस सुलक्षणा एक्टर संजीव कुमार से बेइंतहा प्यार करती थीं, लेकिन संजीव के ख्यालों में बस हेमा मालिनी की तस्वीर बसी हुई थीं. ऐसे में संजीव ने सुलक्षणा के प्रेम प्रस्ताव को ठुकरा दिया. सुलक्षणा ने संजीव कुमार को बहुत मनाया था कि वे उससे शादी कर लें, लेकिन एक्टर नहीं माने.
मौत के बाद रिलीज हुईं ये 10 फिल्में
संजीव कुमार की मौत के बाद उनकी 10 फिल्में रिलीज हुई थीं. इनमें से ज्यादातर फिल्मों की शूटिंग अधूरी रह गई थी. बाद में फिल्म की कहानी में फेरबदल कर इन्हें रिलीज किया गया था. साल 1993 में संजीव कुमार की आखिरी फिल्म 'प्रोफेसर की पड़ोसन' रिलीज हुई थी. इसके अलावा 'कातिल' (1986), 'हाथों की लकीरें' (1986), 'बात बन जाए' (1986), 'कांच की दीवार' (1986), 'लव एंड गॉड' (1986), 'राही' (1986), 'दो वक्त की रोटी' (1988), 'नामुमकिन' (1988), 'ऊंच नीच बीच (1989) फिल्में उनकी मौत के बाद रिलीज हुई थीं. 6 नवंबर, 1985 को 47 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं