संजय लीला भंसाली नेटफ्लिक्स के लिए बनाएंगे सीरीज, नाम है 'हीरामंडी'

नेटफ्लिक्स (Netflix) ने इस सीरीज का ऐलान कर दिया है. संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) 'हीरामंडी (Heeramandi)' सीरीज नेटफ्लिक्स के लिए बना रहे हैं.

संजय लीला भंसाली नेटफ्लिक्स के लिए बनाएंगे सीरीज, नाम है 'हीरामंडी'

संजय लीला भंसाली नेटफ्लिक्स के लिए बना रहे हैं 'हीरामंडी'

नई दिल्ली:

संजय लीला भंसाली अपनी शानदार कहानियों और भव्य सेटों के लिए पहचाने जाते हैं. संजय लीला भंसाली का सिनेमा अपनी भव्यता के लिए भी पहचाना जाता है. अब संजय लीला भंसाली और नेटफ्लिक्स एक भव्य सीरीज लेकर आ रहे हैं. नेटफ्लिक्स (Netflix) ने इस सीरीज का ऐलान कर दिया है. संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) 'हीरामंडी (Heeramandi)' सीरीज नेटफ्लिक्स के लिए बना रहे हैं. इस सीरीज में लाहौर के साथ ही हीरामंडी भी नजर आएगी. इस तरह संजय लीला भंसाली फिर से एक शानदार कहानी के साथ दस्तक देने आ रहे हैं. 

संजय लीला भंसाली की 'हीरामंडी'
'हीरामंडी' पर अपने विचार साझा करते हुए संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) ने कहा, 'हीरामंडी एक फिल्म निर्माता के रूप में मेरी यात्रा में महत्वपूर्ण मील का पत्थर है. यह एक महाकाव्य है, जो लाहौर की वेश्याओं पर आधारित अपनी तरह की पहली सीरीज है. यह एक महत्वाकांक्षी, भव्य और सर्वव्यापी श्रृंखला है; इसलिए मैं इसे बनाने के लिए नर्वस हूं फिर भी उत्साहित हूं. मैं नेटफ्लिक्स के साथ अपनी साझेदारी और हीरामंडी को दुनिया भर के दर्शकों के सामने लाने के लिए उत्सुक हूं.'

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

नेटफ्लिक्स पर आएगी 'हीरामंडी' सीरीज
नेटफ्लिक्स इंडिया की वीपी (कंटेंट) मोनिका शेरगिल ने कहा, 'संजय लीला भंसाली ने सिनेमा का एक शानदार ब्रांड बनाया है, जो भावनात्मक रूप से चार्ज की गई कहानी, शानदार सेट और अविस्मरणीय पात्रों के साथ खास तौर पर पहचाना जाता है. हम उन्हें 25 अभूतपूर्व वर्ष पूरे करने के लिए बधाई देते हैं. हम नेटफ्लिक्स पर कहानी सुनाने के लिए उनके असाधारण रचनात्मक दृष्टिकोण को लाने के लिए उत्साहित हैं. 'हीरामंडी (Heeramandi)' एक ऐसी कहानी होगी जो दर्शकों को आकर्षित करेगी और साथ ही उन्हें अविश्वसनीय भव्यता, सुंदरता और कठोरता की दुनिया में ले जाएगी.'