सारा अली खान ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर सभी को हैरान कर दिया है. सारा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो पोस्ट किया है. इस वीडियो में वो एक दम दुल्हन की तरह सजी फोन पर किसी लड़के से बात करती नजर आ रही हैं. उनकी बातों से ऐसा लग रहा है कि सामने वाला उनकी बात सुनने को तैयार ही नहीं हैं. वीडियो शेयर करते हुए खुद सारा ने भी लिखा कि संजय हमेशा ऐसे क्यों करता है? इसके साथ सारा ने गुस्से वाला इमोजी बनाया. ये वीडियो देखकर नेटिजन्स का भी सिर चकरा गया कि भई ये संजय आखिर है कौन और करना क्या चाहता है? क्या ये सारा का बॉयफ्रेंड है? दूर का कोई कजन है? किसी सहेली का भाई? या सारा भाग कर शादी करने की प्लानिंग कर रही हैं? इस वीडियो का सच क्या है वो तो तभी पता चलेगा तब सारा इस वीडियो का पार्ट-2 शेयर करेंगी.
वैसे हो सकता है कि सारा ने किसी नए प्रोजेक्ट की अनाउंसमेंट करने के लिए ये तरीका चुना हो. वैसे भी फिल्म अनाउंस और प्रमोट करने के लिए फिल्म स्टार्स कोई भी अतरंगी पैंतरा अपनाने से पीछे नहीं हटते. शायद सारा का गेम भी कुछ ऐसा ही हो. चलिए गेम जैसा भी हो सारा अली खान का लुक अच्छा लग रहा है और अगर अपनी चॉइस बताने की बात हो तो यही कहना चाहूंगी कि ये कोई मजेदार शॉर्ट फिल्म हो तो मजा आ जाएगा. आप क्या कहते हैं ? जब सारा थियेटर से लेकर ओटीटी तक सबकुछ कर ही रही हैं तो एक शॉर्ट फिल्म में क्या जाता है?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं