पठान के बाद शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म जवान की चर्चा सोशल मीडिया पर लगातार हो रही है. जहां फिल्म की कास्ट से जुड़ी नई अपडेट सामने आ रही है तो वहीं सेट से अनसीन वीडियो सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. इसी बीच संजय दत्त का एक कथित वीडियो सामने आया है, जिसमें वह जवान की शूटिंग से लौटते वक्त फैंस के बीच घिरते दिख रहे हैं. वीडियो देखकर फैंस भी अपना रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें संजय दत्त फिल्म के सेट से निकलकर अपनी कार के पास जा रहे हैं. वहीं फैंस ने उन्हें घेर लिया है. हालांकि वह किसी तरह फैंस के बीच से हटकर कार में बैठते दिख रहे हैं.
#sanjaydutt Spotted Leaving #Jawan Set in film city Mumbai ,
— @Sarcastic_Danu (@eyes_opner) March 26, 2023
“Sanjay Dutt is reuniting with Shah Rukh Khan on Jawan for a brief but effective and action-packed cameo in Jawan. The duo will be shooting together over the next 4 to 5 days at a studio in Mumbai,@iamsrk @duttsanjay pic.twitter.com/1aS56Twikt
इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा गया, #sanjaydutt फिल्म सिटी मुंबई में #जवान सेट से बाहर निकलते हुए स्पॉट हुए. संजय दत्त जवान में एक छोटी सा लेकिन प्रभावी और एक्शन से भरपूर कैमियो के लिए शाहरुख खान के साथ फिर से काम कर रहे हैं. दोनों अगले 4 से 5 दिनों में मुंबई के एक स्टूडियो में एक साथ शूटिंग करेंगे.
67 Days until the Real PAN-India's monster movie of the year will be on big screens
— dilse FAN ᴷⁿⁱᵍʰᵗᴿⁱᵈᵉʳ (@iemSRKian) March 26, 2023
Celebrate #Jawan in theaters near you
Releasing Hindi,Tamil,Telugu Kannada & Malayalam#ShahRukhKhan #Nayanthara@iamsrk's Jawan title Announcement video here 👇https://t.co/m1rjBPwZIs https://t.co/v5i66jBIIf pic.twitter.com/jLJ0XbnqSS
बता दें, पठान की कामयाबी के बीच शाहरुख खान लगातार अपनी अपकमिंग फिल्मों की शूटिंग करते दिख रहे हैं. इसी बीच रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित अपनी अगली एक्शन से भरपूर एंटरटेनर जवान के लिए निर्देशक एटली के साथ इन दिनों शूटिंग में बिजी हैं. वहीं फिल्म को पूरा होने में लगभग 5 से 6 दिन बाकी बताए जा रहे हैं. वहीं कहा जा रहा है कि दीपिका पादुकोण भी एक दो दिनों में शूटिंग शुरु करेंगे. फिल्म की बात करें तो एटली द्वारा निर्देशित जवान में शाहरुख खान के अलावा साउथ स्टार नयनतारा भी नजर आएंगी, जो हाल ही में एयरपोर्ट पर अपनी फैमिली के साथ स्पॉट हुई थीं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं