बॉलीवुड अभिनेता Sanjay Dutt भले ही सुपरस्टार हों, लेकिन वे अपने मिलनसार नेचर के लिए भी जाने जाते हैं. संजय दत्त ज्यादातर पैपराजी के साथ बड़े ही फ्रेंडली नजर आते हैं और उनके ऐसे वीडियो कई बार वायरल भी हो चुके हैं. एक बार फिर से संजय दत्त का मुंबई में पैपराजी के साथ एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसमें वे फोटोग्राफर्स के साथ प्योर पंजाबी में बात करते हुए नजर आ रहे हैं. वायरल हुए वीडियो में देखा जा सकता है कि Sanjay Dutt एक पंजाबी फोटोग्राफर के साथ प्योर पंजाबी एक्सेंट में बात कर रहे हैं.
इस वीडियो को मशहूर बॉलीवुड फोटोग्राफर विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि जब Sanjay Dutt फोटोग्राफर से बातचीत कर रहे थे, तो वहां मौजूद फैंस भी उनके साथ सेल्फी लेने की कोशिश करने लगे. यह देख कर फोटोग्राफर साइड हो गया. हालांकि, इस बार संजय दत्त ने अपने हमेशा वाले स्टाइल में फोटोग्राफर को गुडबाय नहीं कहा. उन्होंने पैपराजी से जाते हुए कहा- रब रखा पाजी. बातचीत करते वक्त संजय दत्त ने पंजाबी में फोटोग्राफर से यह भी कहा कि Pap छोड़ो ट्रैक्टर चलाओ.
गौरतलब है कि Sanjay Dutt पंजाबी खानदान से ही नाता रखते हैं. वे सुनील दत्त और नरगिस दत्त के बेटे हैं. फिल्म सन ऑफ सरदार की शूटिंग के दौरान एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में संजय दत्त ने बिल्कुल एक पंजाबी की तरह ही बात की थी और सभी का दिल जीत लिया था. संजय दत्त को अब उनकी अगली फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 की रिलीज का इंतजार है. वे शमशेरा, तोरबाज और पृथ्वीराज जैसी फिल्मों में भी आगे नजर आएंगे.
ये भी देखें: जॉन अब्राहम की नई फिल्म 'अटैक-1' रिलीज, फिल्म में जैकलीन, रकुल प्रीत भी हैं
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं