बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) ने 34 वर्ष की उम्र में ही दुनिया को अलविदा कह दिया. उनके निधन के बाद से ही लगभग पूरी फिल्म इंडस्ट्री शोक में है. बॉलीवुड सितारों के साथ-साथ आम जनता ने भी सुशांत सिंह राजपूत को सोशल मीडिया के जरिए श्रद्धांजलि अर्पित की. वहीं, सुशांत सिंह राजपूत के निधन को लेकर उनकी अपकमिंग फिल्म की को-स्टार संजना सांघी (Sanjana Sanghi) ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह एक्टर को याद करते हुए भावुक नजर आईं. अपने वीडियो को शेयर करते हुए संजना संघी ने लिखा कि अभी तो बहुत कुछ बाकी था सुशांत?
एक्ट्रेस संजना सांघी (Sanjana Sanghi) ने सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) को याद करते हुए लिखा, "अभी तो इतना कुछ बाकी था सुशांत? आपने मुझे कुछ दिनों में ही बहुत कुछ दिया है. इसके लिए मैं हमेशा आपकी आभारी रहूंगी." एक्ट्रेस ने आगे लिखा, "मैंने अपना वेब पेज करीब 100 दफा रिफ्रेश किया, क्योंकि मुझे उम्मीद थी कि मैं कोई बहुत गंदा जोक पढ़ रही हूं. मैं इनमें से किसी को भी संसाधित करने के लिए सुसज्जित नहीं हूं. हम आखिरकार अपनी फिल्म देखने वाले थे, मेरी पहली फिल्म. और आपने मुझे कहा था कि आपको भरोसा है कि यह सबसे बेस्ट फिल्म होगी. अपनी यात्रा के बीच, आप को किसी तरह एक रास्ता मिला और आपने सेट के दूसरी साइड से चिल्लाना शुरू किया, 'रॉकस्टार, इतनी अच्छी एक्टिंग थोड़ी न करते हैं पागल."
संजना सांघी (Sanjana Sanghi) ने सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की याद में आगे लिखा, "फिल्म की प्रक्रिया के दौरान हर छोटी और बड़ी चीजों पर मेरा मार्गदर्शन करने के लिए, मुझे सेट पर अपनी ऊर्जा के संरक्षण के बारे में बताने के लिए, उन तरीकों पर चर्चा करने के लिए, जिनसे हम भारत के बच्चों के लिए एक उज्जवल शैक्षिक भविष्य बना सकते हैं, आप एक ताकत थे और आप हमेशा रहेंगे." एक्ट्रेस ने आगे लिखा, "काश कि आप हमें अपने पीछे छोड़कर न गए होते. पता है, आपके पास लाखों लोगों से भरा देश है, जो आपको देख रहा है, आपको देखकर मुस्कुरा रहा है और आपका आभारी है." बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत के साथ 'दिल बेचारा' में संजना संघी और सैफ अली खान मुख्य भूमिका में नजर आने वाले थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं