![Sanam Teri Kasam Box Office: 9 साल पुरानी इस फिल्म ने छुड़ाए नई फिल्मों के पसीने, बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई Sanam Teri Kasam Box Office: 9 साल पुरानी इस फिल्म ने छुड़ाए नई फिल्मों के पसीने, बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई](https://c.ndtvimg.com/2025-02/f45jfleg_sanam-teri-kasam_625x300_10_February_25.jpg?im=FeatureCrop,algorithm=dnn,width=773,height=435)
हर्षवर्धन राणे और मावरा हुसैन की फिल्म सनम तेरी कसम 2016 में रिलीज होने के बाद कुछ खास कमाल नहीं कर पाई थी. लेकिन शुक्रवार को जब फिल्म फिर से सिनेमाघरों में उतरी तो इसे दर्शक मिल गए. मेकर्स के अनुसार फिल्म ने पहले दिन 5.14 करोड़ रुपये की कमाई की. चूंकि फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर नई रिलीज लवयापा और बैडएस रवि कुमार को पीछे छोड़ दिया इसलिए हर्षवर्धन के दोस्तों और इंडस्ट्री के साथियों ने उन्हें बधाई दी. फिलहाल तीन दिन की कलेक्शन की बात करें तो सैक्निल्क में बताया गया है कि शनिवार को फिलम की कमाई में उछाल देखने को मिला. शनिवार 8 फरवरी को 5.25 करोड़ की कलेक्शन हुई और 9 फरवरी यानी संडे को सनम तेरी कसम ने 6 करोड़ कमाए. ये कमाई असल रिलीज के वक्त से 170 पर्सेंट ज्यादा है.
कामयाबी पर अर्जुन रामपाल ने दी बधाई
अर्जुन रामपाल ने भी हर्षवर्धन की सफलता का जश्न मनाते हुए एक नोट लिखा. अर्जुन ने लिखा, "इसके लिए @harshvardhanrane @deepakmukut @hunarmukut को बहुत-बहुत बधाई. हर्षवर्धन ने इसे तब से ही दिखाया है, जब से मैं उन्हें जानता हूं. यह इस बात का सच्चा उदाहरण है कि अगर आप किसी चीज को सच्चे दिल से चाहते हैं तो यूनिवर्स आपकी सुनता है. #sanamterikasam (sic)."
फिल्म मेकर्स ने दर्शकों को उनकी फिल्म को प्यार देने के लिए आभार व्यक्त किया. सोहम रॉकस्टार एंटरटेनमेंट ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया, "वाह, क्या दिन था!!! सिनेमाघरों में वापस आने के पहले दिन #SanamTeriKasam को मिले रिस्पॉन्स ने हमें छू लिया!!! आपने जो प्यार और सपोर्ट दिखाया है, वह वाकई अविश्वसनीय है! टिकटें तेजी से बिक रही हैं और सिनेमाघरों में जोश है! (sic)." "हम आप में से हर एक के बहुत आभारी हैं जिन्होंने फिल्म देखी है और सोशल मीडिया पर इसके लिए अपना प्यार शेयर किया है! ऐसे ही प्यार दें और आइए इस री-रिलीज को एक बड़ी सफलता बनाएं!"
इस बीच हर्षवर्धन राणे की सनम तेरी कसम 2 की ऑफीशियल अनाउंसमेंट कर दी गई है और टीम फिलहाल डायरेक्टर की तलाश कर रही है. राणे सीक्वल में अपना किरदार फिर से निभाएंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं