अक्षय कुमार और मानुषी छिल्लर की जोड़ी पहली बार स्क्रीन पर साथ नजर आई. फैन्स को मानुषी की एक्टिंग बेहद पसंद आई. अपनी डेब्यू फिल्म से मानुषी ने फैन्स का दिल जीत लिया है. 'सम्राट पृथ्वीराज' मानुषी के लिए काफी अच्छी शुरुआत रही है. वहीं बात सुपरस्टार अक्षय कुमार की करें. तो फैन्स को उनकी एक्टिंग इतनी दमदार नहीं लगी, लेकिन फिर भी लोग सिनेमाघरों में फिल्म देखने जा रहे हैं. अब फैन्स फिल्म को कितना पसंद कर रहे हैं वो तो फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन ही बता सकता है. वहीं बता दें की फिल्म का पांचवे दिन का रिपोर्ट कार्ड तैयार हो चुका है.
पहले दिन फिल्म ने 10.70 करोड़ रुपये का बिजनेस बना लिया था. वहीं फिल्म के दूसरे दिन के कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने शनिवार को 12.30 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. तीसरे दिन 16.1 करोड़ का बिजनेस किया तो चौथे दिन 5 करोड़ की कमाई की. वहीं अगर फिल्म के पांचवे दिन के कलेक्शन की बात करें तो फिल्म 4.40 करोड़ ही कमा पाई है. वहीं फिल्म का टोटल कलेक्शन 48.80 करोड़ करोड़ है.
आपको बता दें की 'सम्राट पृथ्वीराज' के साथ ही कमल हासन की फिल्म 'विक्रम' और 'मेजर' भी रिलीज हुई है. जो बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही हैं. कमल हासन ने पर्दे पर चार साल बाद एंट्री की है और फिल्म 175 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन कर चुकी है. वहीं विक्रम के आगे अक्षय की फिल्म फीकी पड़ रही है.
फिल्म की कहानी की बात करें तो यह फिल्म भारत के महान योद्धा सम्राट पृथ्वीराज चौहान की वीरता और उनके शौर्य गाथा पर आधारित है. इस फिल्म को डायरेक्टर चंद्रप्रकाश द्विवेदी के निर्देशित किया गया है और यशराज चौहान के बैनर के तले फिल्म को रिलीज किया गया है. इस फिल्म को हिंदी के अलावा तेलुगू और तमिल भाषा में भी रिलीज डब किया गया है.
VIDEO: अनुष्का शर्मा और विराट कोहली मुंबई से हुए रवाना, पैपराजी को खुशी-खुशी दिए पोज
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं