विज्ञापन
This Article is From Jun 17, 2023

वही होंठ, वहीं बोलती आंखें, वही हाव-भाव...मधुबाला की हमशक्ल है ये लड़की, देख हैरान रह गए लोग, बोले- ब्यूटी क्वीन का दूसरा जन्म

सोशल मीडिया पर प्रियंका कंडवाल नाम की एक लड़की का वीडियो वायरल हो रहा है. इस लड़की की बड़ी-बड़ी आंखें, मासूम चेहरा और हाव भाव देखने के बाद लोग इसे मधुबाला की हमशक्ल बता रहे हैं. और कह रहे हैं कि मधुबाला का दूसरा जन्म हुआ है.

वही होंठ, वहीं बोलती आंखें, वही हाव-भाव...मधुबाला की हमशक्ल है ये लड़की, देख हैरान रह गए लोग, बोले- ब्यूटी क्वीन का दूसरा जन्म
मधुबाला की हमशक्ल का वीडियो वायरल
नई दिल्ली:

मधुबाला का नाम सुनते ही नजरों के आगे एक ऐसी शोख हसीना का चेहरा आ जाता है जिसकी मुस्कान ही दिलों में घर कर जाती है. बड़ी बड़ी आंखे...जिसमें हर जज्बात समाया नजर आता है. कंधे पर झूलती जुल्फें काली घटाओं का अहसास करवाती हैं. मधुबाला मुस्कुरा कर नजरें क्या उठाती थीं, ऐसा लगता था कि हर दर्द को फना कर गई हैं. उनकी इसी अदा के चलते उन्हें बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस माना जाता था. बॉलीवुड अब तक उनके जैसी खूबसूरत एक्ट्रेस के इंतजार में है और लगता है कि ये इंतजार एक एक्ट्रेस पर जाकर खत्म हो सकता है. ये एक्ट्रेस ऐसी हैं, जो काफी हद तक मधुबाला जैसी ही दिखाई देती हैं.

मधुबाला की हमशक्ल ये एक्ट्रेस हैं प्रियंका कंडवाल, जिनकी स्माइल देखकर आपको बरबस ही मधुबाला की याद आ जाएगी. वैसा ही लंबा चेहरा, होंठ और आंखें. जरा सी अदाएं भी मधुबाला जैसी सीखकर प्रियंका कंडवाल अपने वीडियोज के जरिए मधुबाला की यादें ताजा कर देती हैं. मधुबाला के पुराने गानों पर रील्स बनाते समय वो उनके हावभाव और बॉडी लेंग्वेज को पकड़ कर चलने की भी पूरी कोशिश करती हैं. कभी साड़ी में, कभी सूट में मधुबाला की तरह हेयरस्टाइल रख कर वो अक्सर उनके गानों पर या डायलॉग पर वीडियो बनाती हैं.

अपनी खूबसूरती के चलते मधुबाला की हमशक्ल प्रियंका कंडवाल टीवी सीरियल्स में अपने लिए जगह बना चुकी हैं. वो पवित्र रिश्ता, जाना न दिल से दूर में दिख चुकी हैं. मरियम खान- लाइव रिपोर्टिंग नाम के शो में मेन रोल में दिखाई दे चुकी हैं. साउथ की कुछ फिल्मों में भी प्रियंका कंडवाल नजर आई हैं. उनकी रील्स और वीडियोज को देखकर अक्सर फैन्स उन्हें मधुबाला के नाम से ही पुकारते हैं. उनके वीडियो पर कुछ फैन्स मधुबाला रिटर्न लिख कर भी कमेंट कर चुके हैं. वहीं कुछ मधुबाला की हमशक्ल प्रियंका कंडवाल के वीडियो देख कह रहे हैं कि ये ब्यूटी क्वीन का दूसरा जन्म है.

ये भी देखें: पैपराजी ने सिद्धार्थ के साथ फोटो के लिए किया रिक्वेस्ट, अदिति ने कहा - "मुमकिन नहीं"

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Madhubala, Actress Madhubala, Madhubala Dopppelganger, Madhubala Lookalike, Madhubala Doppelganger Video, Madhubala Lookalike Viral Video, Madhubala Doppelganger Priyanka Kandwal, Madhubala Lookalike Priyanka Kandwal, Priyanka Kandwal Videos, मधुबाला की हमशक्ल, मधुबाला की हमशक्ल का वीडियो, मधुबाला की हमशक्ल का वायरल वीडियो, मधुबाला की हमशक्ल प्रियंका कंडवाल, मधुबाला की हमशक्ल इंस्टाग्राम, Madhubala Doppelganger Instagram, Priyanka Kandwal Instagram
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com