बॉलीवुड एक्टर आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapur),अनिल कपूर (Anil Kapoor), कुणाल खेमू और दिशा पटानी (Disha Patani) की अपकमिंग फिल्म 'मलंग (Malang)' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. इस ट्रेलर में आदित्य राय कपूर और दिशा पटानी की रोमांटिकर केमिस्ट्री फैन्स को काफी पसंद भी आ रही है. अब 'मलंग' के ट्रेलर पर बॉलीवुड के 'दबंग' यानी सलमान खान का रिएक्शन आया है. हाल ही में, सलमान खान (Salman Khan) ने आदित्य रॉय कपूर, दिशा पटानी (Disha Patani) और अनिल कपूर की फिल्म को लेकर एक ट्वीट किया है, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
Ouiii ma .... jhakaas trailerhttps://t.co/u16uRg2kZH@AnilKapoor #AdityaRoyKapur @DishPatani @kunalkemmu @mohit11481 @MalangFilm @luv_ranjan @gargankur @itsBhushanKumar @jayshewakramani @LuvFilms @TSeries
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) January 12, 2020
सलमान खान (Salman Khan) ने 'मलंग (Malang Trailer)' के ट्रेलर पर रिएक्ट करते हुए अपने ट्विटर हैंडल से लिखा, "उई मां...झकास ट्रेलर." सलमान खान (Salman Khan Twitter) के इस ट्वीट पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं. वही, फिल्म की बात करें, तो 'मलंग' को 'एक विलेन' के डायरेक्टर मोहित सूरी (Mohit Suri) ने डायरेक्ट किया है. इस फिल्म के ट्रेलर में भी कहीं-ना-कहीं 'एक विलेन' की झलक दिखाई दे रही है. फिल्म के चारों लीड किरदार 'विलेन' होने के कटघरे में खड़े हैं, हालांकि इस फिल्म का असली विलेन कौन होगा इस बात का पता तो फिल्म रिलीज होने के बाद ही चलेगा.
वहीं, बता दें, फिल्म 'मलंग (Malang)' 7 फरवरी को रिलीज होगी.यह फिल्म टी-सीरीज के भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, लव फिल्म्स के लव रंजन, अंकुर गर्ग और नॉर्दर्न लाइट्स एंटरटेनमेंट के जे शेवक्रमणी द्वारा निर्मित है तो वहीं इस फिल्म को मोहित सूरी ने निर्देशित किया है. फिल्म के निर्देशक मोहित सूरी कहते हैं, "मैं आज दर्शकों के साथ मलंग का ट्रेलर साझा करने के लिए उत्साहित हूं. इस फिल्म के साथ, मैं अनिवार्य रूप से एक ऐसे स्पेस में वापसी कर रहा हूं जिसका मैं सबसे अधिक आनंद लेता हूं, जो कि इंटेंस, दमदार और पागलपन से भरपूर है. मुझे उम्मीद है कि यह दर्शकों के लिए भी उतना ही रोमांचक अनुभव होगा जितना हम सभी के लिए रहा है."
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं