सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म 'भारत' (Bharat) बॉक्स ऑफिस पर जमकर धमाल मचा रही है. उनकी फिल्म ने महज 4 दिन में ही 118 करोड़ की कमाई कर डाली है. वैसे भी सलमान खान की फिल्में धमाल मचाने के लिए जानी जाती हैं. सलमान खान (Salman Khan) अब एक नया सरप्राइज लेकर आने वाले हैं. इस बात की जानकारी उन्होंने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर दी. सलमान खान (Salman Khan) का यह ट्वीट खूब वायरल हो रहा है. उनके इस ट्वीट पर फैंस के रिएक्शन भी आने शुरू हो गए हैं. सलमान खान इसी तरह का सरप्राइज अपने फैंस को देने के लिए जाने जाते हैं.
Something new is coming up pic.twitter.com/jgmLKl6x4y
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) June 9, 2019
सलमान खान (Salman Khan) ने ट्विट किया: 'कुछ नया आने वाला है'. सलमान खान ने इस तरह चंद लाइनों से फैंस को इस बात की जानकारी दे दी है कि वो कुछ दिनों में नया सरप्राइज देने वाले हैं. सलमान खान का फैन बेस बहुत बड़ा है. उनकी किसी भी फिल्म को दमदार ओपनिंग मिलती है. फिल्म 'भारत' (Bharat) ने भी बॉक्स ऑफिस पर बंपर ओपनिंग लेते हुए कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए थे. सलमान खान द्वारा किए गए ट्वीट में देखा जा सकता है कि वो एक कुर्सी पर बैठे हैं, जो घूमती दिख रही है.
'निरहुआ हिंदुस्तानी 3' का YouTube पर कोहराम, 5 करोड़ से ज्यादा बार देखा गया Video
#EidMubarak pic.twitter.com/nJSVP4Gzqa
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) June 5, 2019
सलमान खान (Salman Khan) वैसे भी अपनी पिछली कुछ फिल्मों में कुछ हटकर करने की कोशिश कर रहे हैं जो 'भारत' (Bharat) में भी साफ नजर आती है. सलमान खान (Salman Khan) की 'भारत (Bharat)' न सिर्फ एक शख्स की कहानी है बल्कि इसके जरिये देश के बदलते स्वरूप और इसकी आत्मा की बात भी कही गई है. लेकिन फिल्म की लंबाई और बेवजह भरे गए गाने जरूर तंग करते हैं. हालांकि फिल्म को मिक्स रिव्यू मिले हैं. लेकिन आने वाले दिन 'भारत' के लिए काफी अहम रहने वाले हैं. सलमान खान और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) की जोड़ी को लोग खूब पसंद कर रहे हैं.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं