
ईद पर सलमान खान 'टाइगर 3' को लेकर आई बड़ी खबर
आज ईद है और इस मौके पर सलमान खान की 'टाइगर 3' को लेकर माहौल गर्मा गया है. इस तरह सलमान खान आने वाले दिनों में बड़े धमाल करने वाले हैं. हालांकि सिनेमाघर अभी तक कोरोना वायरस की वजह से बंद हैं लेकिन सलमान खान ने अपनी आने वाली फिल्मों की तैयारी जोर-शोर से शुरू कर दी है. सलमान खान अब 'एक था टाइगर' और 'टाइगर जिंदा है' के बाद कैटरीना कैफ के साथ दोबारा 'टाइगर 3' लेकर आ रहे हैं. इस फिल्म को लेकर वह पहले ही तैयारियां शुरू कर चुके हैं और फिल्म की शूटिंग भी जल्द शुरू होने वाली है.
यह भी पढ़ें
VIDEO: यूं ही नहीं दिलों के बादशाह हैं शाहरुख खान, अवॉर्ड फंक्शन में खुद अपने हाथों से हेमा मालिनी को पहनाई थी सैंडल
'पठान' की सफलता के बीच नेहा धूपिया को याद आई अपनी कही पुरानी बात, कहा था- या तो सेक्स बिकता है या शाहरुख खान
Pathaan Box Office Collection Day 6: शाहरुख खान-दीपिका पादुकोण की फिल्म छठे दिन कर सकती है 300 करोड़ पार, जानें शुरुआती अनुमान
सलमान खान की 'टाइगर 3' के डिटेल्स
सलमान खान की 'टाइगर 3' को लेकर फिल्म ट्रेड एक्सपर्ट रमेश बाला ने ट्वीट किया है और फिल्म को लेकर पूरी जानकारी शेयर की है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है, 'सलमान खान 'टाइगर 3' कन्फर्म कर दी है. इस वीकेंड मुंबई में फिल्म की शूटिंग शुरू होगी. कैटरीना कैफ के अलावा फिल्म में इमरान हाशमी विलेन के तौर पर नजर आएंगे. माना जा रहा है कि शाहरुख खान फिल्म में कैमियो करेंगे. सलमान खान ने पठान मे कैमियो किया है तो यह एक तरह से रिटर्न गिफ्ट होगा.'
. @BeingSalmanKhan confirms #Tiger3
— Ramesh Bala (@rameshlaus) July 21, 2021
Shoot begins in #Mumbai this weekend..
Apart from #KatrinaKaif , the movie will star @emraanhashmi as the antagonist.. @iamsrk is expected to do a cameo.. A return gift to @BeingSalmanKhan 's cameo in #Pathan
सलमान खान की आने वाली फिल्में
सलमान खान की 'टाइगर 3' के अलावा भी कई और फिल्में कतार में हैं. जिनमें उनकी 'अंतिम: द फाइनल ट्रुथ' और 'कभी ईद कभी दीवाली' के अलावा राजश्री प्रोडक्शंस की भी फिल्म शामिल है. ईद पर उनकी 'राधे' रिलीज हुई थी, जिसे डिजिटली रिलीज किया गया था और भाईजान को इस पर अच्छा रिस्पॉन्स भी मिला था. वैसे आने वाले दिनों में वह एक्शन अंदाज में धूम मचाने वाले हैं.