
बॉलीवुड के सुल्तान सलमान खान (Salman Khan) अपनी फ्रेंचाइजी 'दबंग' (Dabangg) की तीसरी सीरीज की शूटिंग शुरू कर दी है. इसकी जानकारी सलमान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए रविवार को दी. सलमान खान ने एक वीडियो पोस्ट किया और उसमें उनके भाई अरबाज खान भी नजर आए, जो फिल्म के प्रोड्यूसर और डायरेक्टर भी हैं. सलमान खान ने बताया कि वह सोमवार से 'दबंग 3' (Dabangg 3) की शूटिंग शुरू करने जा रहे हैं. इंदौर में पहुंचने के बाद सलमान खान शूट के लिए मंडलेश्वर और महेश्वर जाएंगे, जोकि इंदौर के बाहरी इलाके में हैं. फिलहाल फिल्म 'दबंग 3' का मुहूर्त शॉट लिया जा चुका है और इसकी तस्वीर भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
अक्षय कुमार ने बेटी नितारा से यूं कराई एक्सरसाइज, Video में दिखा जबरदस्त जोश
Shoot begins today... Salman Khan returns as Chulbul Pandey in #Dabangg3... Directed by Prabhu Dheva. pic.twitter.com/Qn7nDB349E
— taran adarsh (@taran_adarsh) April 1, 2019
सलमान खान रविवार की शाम में एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें सलमान के अलावा उनके भाई अरबाज खान नजर आए. दोनों ने 'दबंग 3' फिल्म की शूटिंग शुरू करने की जानकारी दी. दोनों ने एक साथ स्टेटमेंट देते हुए कहा, ''अरबाज और मैं (सलमान खान) अभी-अभी इंदौर में लैंड हुए. जहां हम लोग दंबग के शूट के लिए मंडलेश्वर और महेश्वर जाएंगे. यहां पर हमारे दादाजी पुलिस ऑफिसर के तौर पर पोस्टेड थे. हम लोग दबंग 3 का पहला शूट शुरू करने जा रहे हैं.'' सलमान खान के इस फिल्म में प्रभुदेवा भी साथ काम करेंगे. 'वान्टेड' फिल्म के करीब 10 साल बाद फिर से रियूनाइट हो रहे हैं.
अमिताभ बच्चन का Twitter पर ढलती उम्र को लेकर छलका दर्द, लिखा- एक चीज का अफसोस हमेशा रहता है...
चुलबुल पांडे का फर्स्ट लुक का अब सबको इंतजार रहेगा. सलमान खान की अभी 'भारत' फिल्म ईद के मौके पर रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में सलमान खान के अलावा कैटरीना कैफ भी होंगी. इसे अली अब्बास जफर डायरेक्ट कर रहे हैं. सलमान खान ने इससे पहले जफर संग 'टाइगर जिंदा है' और 'सुल्तान' फिल्म बनाई है, जो ब्लॉकबस्टर रही थी.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं