विज्ञापन
This Article is From Feb 17, 2025

सलमान खान से एक्शन करवा कर नहीं भरा मन, साउथ के हीरो के साथ ताबड़तोड़ मारधाड़ वाली फिल्म ला रहे हैं ये डायरेक्टर

ए.आर. मुरुगदॉस, जो अपनी दमदार कहानियों और इंटेंस स्टोरीटेलिंग के लिए जाने जाते हैं, इस बार "दिल मद्रासी" के साथ एक बिल्कुल नई और जबरदस्त एक्शन से भरपूर कहानी पेश करने वाले हैं.

सलमान खान से एक्शन करवा कर नहीं भरा मन, साउथ के हीरो के साथ ताबड़तोड़ मारधाड़ वाली फिल्म ला रहे हैं ये डायरेक्टर
मद्रासी की पहली झलक रिलीज
नई दिल्ली:

साउथ के एक्टर शिवकार्तिकेयन के 40वें बर्थडे के मौके पर उनकी आने वाली फिल्म Madharasi की पहली झलक रिलीज की गई साथ ही साथ फिल्म का टाइटल भी आज ही रिलीज किया गया. ये फिल्म तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम में रिलीज होगी और हिंदी में इसे एक अलग नाम से रिलीज किया जाएगा. हिंदी दर्शकों और शिवकार्तिकेयन के फैन्स के लिए इस फिल्म को दिल मद्रासी  नाम से रिलीज किया जाएगा. ये एक हाई ऑक्टेन स्पाई थ्रिलर स्टोरी है. इस फिल्म के म्यूजिक की बात की जाए तो ये जिम्मेदारी अनिरुद्ध रविचंद्रन ने संभाली है. स्टार कास्ट की बात करें तो रुक्मिनी वसंत, विद्युत जामवाल, बीजू मेनन, शबीर कल्लरक्कल और विक्रांत शामिल हैं. ये सभी पुलिस फोर्स का हिस्सा होंगे.

ये शिवकार्तिकेयन और ए.आर. मुरुगदॉस की पहली फिल्म "दिल मद्रासी" का जबरदस्त बज बना हुआ है. इसे हाई-ऑक्टेन एक्शन एंटरटेनर बताया जा रहा है. शिवकार्तिकेयन ने अपनी पिछली फिल्म "अमरन" से अब तक का सबसे बड़ा ब्लॉकबस्टर दिया. वहीं मुरुगदॉस अपने करियर के पीक पर हैं और इस साल दो बड़ी फिल्में देने वाले हैं. श्री लक्ष्मी मूवीज के बैनर तले बन रही ये फिल्म एक ग्रैंड लेवल पर तैयार हो रही है, जो एक दमदार विजुअल स्पेक्टेकल देने का वादा करती है. पहली झलक की बात करें तो इसमें एक भी डायलॉग नहीं है लेकिन फिर भी ये झलक फिल्म के बाकी अहम किरदारों को इंट्रोड्यूस करती है और जबरदस्त एक्साइटमेंट बढ़ा रही है!

टाइटल ग्लिम्प्स में सिनेमैटोग्राफर सुदीप इलामोन के शानदार विजुअल्स देखने को मिलते हैं जो फिल्म के ग्रैंड लुक को और दमदार बनाते हैं. वहीं रॉकस्टार कंपोजर अनिरुद्ध रविचंदर की जबरदस्त बीजीएम इस झलक को और भी धमाकेदार बना देती है!

ए.आर. मुरुगदॉस, जो अपनी दमदार कहानियों और इंटेंस स्टोरीटेलिंग के लिए जाने जाते हैं, इस बार "दिल मद्रासी" के साथ एक बिल्कुल नई और जबरदस्त एक्शन से भरपूर कहानी पेश करने वाले हैं. फिल्म में जबरदस्त थ्रिल और धमाकेदार एक्शन देखने को मिलेगा, जो दर्शकों को पूरी तरह से बांधे रखेगा! ये फिल्म रुक्मिणी वसंथ के लिए पहला बड़ा प्रोजेक्ट साबित होने वाली है, वहीं विद्युत जामवाल, बिजू मेनन, शब्बीर और विक्रांत भी इसमें अहम किरदार में नजर आएंगे.

फिल्म की एडिटिंग का जिम्मा श्रीकार प्रसाद ने संभाला है, जबकि अरुण वेनजारामूडू आर्ट डायरेक्शन की देखरेख कर रहे हैं. एक्शन कोरियोग्राफी की जिम्मेदारी केविन मास्टर और धिलिप मास्टर ने ली है. टाइटल रिवील और ग्लिंप्स ने इस हाई-प्रोफाइल प्रोजेक्ट के लिए एक्साइटमेंट को और भी बढ़ा दिया है.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com