विज्ञापन
This Article is From Dec 30, 2024

सिकंदर को बॉलीवुड की पुष्पा 2 बनाने में जुटे सलमान खान ? सिंघम अगेन और बेबी जॉन की बर्बादी के बाद लिया ये फैसला

सलमान खान का जादू एक बार फिर शुरू हो गया है. बहुप्रतीक्षित फिल्म सिकंदर के पहले लुक के साथ ही भाईजान ने दर्शकों का दिल जीत लिया.

सिकंदर को बॉलीवुड की पुष्पा 2 बनाने में जुटे सलमान खान ? सिंघम अगेन और बेबी जॉन की बर्बादी के बाद लिया ये फैसला
सलमान ख़ान की फ़िल्म सिकंदर का टीज़र बना ब्लॉकबस्टर
नई दिल्ली:

सलमान खान का जादू एक बार फिर शुरू हो गया है. बहुप्रतीक्षित फिल्म सिकंदर के पहले लुक के साथ ही भाईजान ने दर्शकों का दिल जीत लिया. इस एक्शन से भरपूर स्पेक्टेकल का टीज़र सलमान की सिग्नेचर स्टाइल और गुस्से से भरपूर है, जिसने पूरे देश में तहलका मचा दिया है. सिकंदर के टीज़र को जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है. टीज़र रिलीज़ होते ही दर्शकों और ट्रेड से भारी प्यार और सराहना मिली. सलमान खान की दमदार और अजेय पर्सनालिटी को दर्शाते हुए इस टीज़र ने भाईजान की भव्य वापसी का ऐलान कर दिया है.

टीज़र को ब्लॉकबस्टर प्रतिक्रिया और शानदार रिव्यूज मिले हैं. यही नहीं, यह फिल्म केवल हिंदी भाषा में 5000 स्क्रीन पर रिलीज होने जा रही है, जो इसे सलमान खान की अब तक की सबसे बड़ी रिलीज में से एक बनाती है.

दिलचस्प बात यह है कि सिकंदर को दर्शकों से ऐसा ऐतिहासिक रिस्पॉन्स मिला है, जैसा सलमान खान की किसी फिल्म को लंबे समय से नहीं मिला था. टाइगर ज़िंदा है के बाद सिकंदर सलमान खान की सबसे बड़ी और बहुप्रशंसित फिल्म मानी जा रही है. सलमान खान की सिकंदर ने टीज़र से ही लोगों के दिलों में जगह बना ली है, और अब फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार हो रहा है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com