विज्ञापन
This Article is From Jun 26, 2021

सलमान खान बोले, अपनी गलतियां स्वीकार करने के लिए 'हिम्मत' होनी चाहिए

सलमान खान (Salman Khan) का मानना है कि अपने जीवन में की गई गलतियों को स्वीकारने और उन्हें सुधारने के लिए बहुत 'हिम्मत' चाहिए होती है.

सलमान खान बोले, अपनी गलतियां स्वीकार करने के लिए 'हिम्मत' होनी चाहिए
सलमान खान (Salman Khan)
नई दिल्ली:

सलमान खान (Salman Khan) का मानना है कि अपने जीवन में की गई गलतियों को स्वीकारने और उन्हें सुधारने के लिए बहुत 'हिम्मत' चाहिए होती है. कबीर बेदी के संस्मरण 'स्टोरीज आई मस्ट टेल : द इमोशनल जर्नी ऑफ एन एक्टर' के विमोचन के मौके पर उनके साथ हल्के-फुल्के अंदाज में हुई बातचीत में खान ने कहा कि उनकी जिंदगी में ऐसे कई मौके आए जब उन्हें अपनी गलतियों की जिम्मेदारी लेने में मुश्किल हुई.

सलमान खान (Salman Khan) ने कहा, “पहले की गई गलतियों को मान लेना सबसे मुश्किल काम है. हर कोई उससे इनकार करता है. मैं उन लोगों में से एक हूं जो ठीक आपके सामने बैठ हुआ हूं. मैंने हमेशा कहा है 'ये मैंने नहीं किया.' उन्होंने कहा, “लेकिन अगर आप कहते हैं कि ‘हां, मैंने यह गलती की है और मैंने इसे ठीक करने की कोशिश की', तो ऐसा कहने के लिए बहुत हिम्मत चाहिए.”

बेदी के इस खुलासे पर कि उन्होंने किताब में अपनी जिंदगियों की गलतियों और गौरवों को साझा किया है, पर सलमान खान (Salman Khan) ने प्रतिक्रिया देते हुए ये बातें कहीं.
55 वर्षीय अभिनेता ने कहा कि उन्होंने भी जिंदगी में गलतियां की हैं और इस मकसद से माफी मांगी है कि वह उन्हें दोहराएंगे नहीं. खान ने कहा, “ऐसा कई बार हुआ है जब मैंने गलतियां की हैं. मैं सामने आया हूं और माफी मांगी है. गलतियां होती हैं, लेकिन एक ही गलती को बार-बार करना ठीक नहीं है.”

सलमान खान (Salman Khan) ने 75 वर्षीय बेदी की इस संस्मरण के जरिए अपनी जिंदगी की कहानी साझा करने के लिए तारीफ की. बेदी ने कहा कि इस किताब में उनके करियर, सफलता, जीत, विफलता, प्रेम एवं संबंधों के बारे में सब चीजों पर विस्तार से बात की गई है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: