विज्ञापन
This Article is From Apr 13, 2025

सलमान खान को देख सेल्फी के लिए दौड़ा छोटा सा फैन, भाईजान के रिएक्शन ने इंटरनेट यूजर्स को किया हैरान

सलमान खान के फैन्स उन्हें दिल से असली सिकंदर कह रहे हैं. एक छोटे से फैन को उन्होंने जो याद दी हैं वो फैन्स का दिल छू रही है.

सलमान खान को देख सेल्फी के लिए दौड़ा छोटा सा फैन, भाईजान के रिएक्शन ने इंटरनेट यूजर्स को किया हैरान
सलमान खान ने जीता फैन्स का दिल
Social Media
नई दिल्ली:

सलमान खान का बच्चों के लिए लगाव किसी से छिपा नहीं है. हाल ही में सुपरस्टार ने एक नन्हे फैन के लिए जो खास जेश्चर किया उसने कई लोगों का दिल जीत लिया. एक इवेंट के वायरल वीडियो में एक्टर ने एक नन्हे फैन के साथ फोटो खिंचवाई और इस वीडियो पर अब फैन्स सलमान भाई की तारीफ करते नहीं थक रहे. एक वीडियो में, ‘बजरंगी भाईजान' एक्टर एक छोटे बच्चे के साथ पोज देने के लिए एक रुकते हुए दिखाई दे रहे हैं. यहां तक ​​कि उन्होंने फोटो के लिए छोटे बच्चे को अपने पास बुलाया और उसके कंधे पर हाथ रख उसका हाथ पकड़ा. इस दिल को छू लेने वाले पल ने फैन्स का दिल जीत लिया. अब भाई के लिए चाहे ये बड़ी छोटी सी बात हो लेकिन इस छोटे से फैन के लिए तो ये बहुत बड़ी याद हो गई. यही वजह है कि भाई के फैन्स ने अब कमेंट सेक्शन को तारीफों से भर दिया है.

इस बीच सलमान खान की ईद रिलीज 'सिकंदर' ने 14वें दिन कलेक्शन में थोड़ी गिरावट देखी. अभी तक फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर सक्सेसफुली 108 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. फिल्म को सनी देओल और रणदीप हुड्डा की जाट से कड़ी टक्कर मिली जो पूरे भारत के दर्शकों को टार्गेट कर रही है. 'सिकंदर' सलमान खान और रश्मिका मंदाना के बीच पहला बार ऑन-स्क्रीन कोलैब है. फिल्म को प्रोड्यूस नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट ने किया है. किक के सलमान और नाडियाडवाला की ये पहली फिल्म है. इस फिल्म को दर्शकों से ठीक ठाक रिस्पॉन्स मिला.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com