किसान आंदोलन को लेकर जहां विदेशी हस्तियां अपना पक्ष रख रही हैं, वहीं भारतीय हस्तियों ने इसे आंतरिक मामला बताकर प्रोपेगैंडा न फैलाने की सलाह दी है. लेकिन बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) ने भी बहुत ही समझदारी के साथ किसानों के मुद्दे पर अपना पक्ष रख दिया है. सलमान खान से एक प्रोग्राम के दौरान किसान आंदोलन को लेकर अपनी राय जाहिर करने के लिए कहा गया था. इस पर सलमान खान (Salman Khan) ने अपने विचार रखे.
Has Bollywood actor @BeingSalmanKhan finally come out and shown his support towards to #FarmersProtest ?
— BritAsia TV (@BritAsiaTV) February 4, 2021
Will others in the industry follow his lead and also show their support? #IndianFarmersHumanRights #IStandWithFarmers #FarmersProtest #farmers #protest pic.twitter.com/5kJhG7Dx8c
सलमान खान (Salman Khan) से जब किसान आंदोलन को लेकर उनकी राय पूछी गई तो एक्टर बोले, 'हां कहूंगा, जरूर कहूंगा...सही चीज होनी चाहिए. एकदम सही बात होनी चाहिए. सबसे उपयुक्त चीज होनी चाहिए.' इस तरह सलमान खान ने म्यूजिक शो को लॉन्च करने के मौके पर कुछ इस तरह अपनी राय रखी. हालांकि वह बॉलीवुड के तीनों खान में पहले हैं जिन्होंने इस तरह किसान आंदोलन को लेकर अपना पक्ष रखा है.
बता दें कि किसान आंदोलन को लेकर अमेरिकी पॉप सिंगर रिहाना (Rihanna), सोशल एक्टिविस्ट ग्रेटा थनबर्ग (Greta Thunberg) और एक्ट्रेस मिया खलीफा (Mia Khalifa) अपना समर्थन जता चुके हैं, जिसे लेकर कई दिग्गज भारतीय हस्तियों ने भी ट्वीट किए हैं, और उन्होंने इस प्रोपेगैंडा से बचने के लिए भी कहा है. जिसे लेकर सोशल मीडिया पर जमकर रिएक्शन और ट्वीट आ रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं