विज्ञापन

इनसिक्योरिटी हर जगह देखने को मिलती है... सिकंदर की रिलीज से पहले सलमान खान ने क्यों कही ये बात

सलमान खान ने एनडीटीवी से खास बातचीत में कहा, इनसिक्योरिटी हर जगह देखने को मिल रही है. लेकिन मुझमें नहीं. शायद मेरी इनसिक्योरिटी छिपी हुई हैं. 

इनसिक्योरिटी पर सलमान खान ने कही ये बात

नई दिल्ली:

सलमान खान अपनी ईद रिलीज सिकंदर के साथ बॉक्स ऑफिस पर तूफान लाने को तैयार है. फिल्म को एआर मुरूगदॉस ने डायरेक्ट किया है और रश्मिका मंदाना भाईजान के साथ नजर आ रहे हैं. 30 मार्च को रिलीज से पहले एनडीटीवी से सलमान खान की खास बातचीत हुई, जिसमें उन्होंने सुपरस्टार के तमगे से लेकर इनसिक्योरिटी के टॉपिक पर बात की. वहीं जब सलमान से इनसिक्योरिटी पर पूछा गया तो उन्होंने कहा, इनसिक्योरिटी को हर जगह देखने को मिलती है. बस मेरे में देखने को नहीं मिलती है. इनसिक्योरिटी होंगी शायद छिपी हुई. 

आगे उन्होंने कहा, अभी तक उभर के आई नही है और शायद आएंगी भी नही.  क्योंकि इतना तो कोई इनसिक्योरिटी थी ही नहीं. आगे सलमान खान ने खुलासा किया कि फिल्म इंडस्ट्री में कॉम्पिटिशन जरुरी है. उन्होंने कहा, आपमें कॉम्पिटिशन होना चाहिए क्योंकि कॉम्पिटिशन से ही आपका ग्रोथ होता है. आपको खुद पर हर दिन काम करते रहना चाहिए. वहीं रश्मिका ने भी सलमान की तारीफ करते हुए उन्हें अच्छे इंसान कहा. 

रश्मिका ने कहा, "एस.के. (सलमान खान) का एक अलग औरा  है. लेकिन एक एक्टर के रूप में, वह हम सभी की तरह ही हैं. वह कड़ी मेहनत करते हैं, वह सीन्स के बारे में सोचते हैं, और वह मेरी मदद करते हैं. हर बार एक सीन खत्म करने के बाद, मैं उनके पास जाती हूं और पूछती हूं, 'सर, यह कैसा है?'. और वह मुझे सही मार्गदर्शन देते हैं. आप उनके बारे में कहानियां सुनते हैं, लेकिन जब आप वास्तव में उनसे मिलते हैं, तो वह वास्तव में एक अच्छे इंसान होते हैं."

बता दें, सिकंदर को साजिद नाडियाडवाला का प्रोडक्शन हाउस नाडियाडवाला ग्रैंडसन प्रोड्यूस कर रहा है. फिल्म में रश्मिका और सलमान खान के अलावा काजल अग्रवाल, शर्मन जोशी, सत्यराज अहम किरदार में हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: