सलमान खान (Salman Khan) की हर अदा निराली होती है. फैन्स उनकी फिल्मों और सोशल मीडिया पोस्ट के इंतजार में रहते हैं. सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन फॉलोइंग की वजह से उनके पोस्ट आते ही वायरल हो जाते हैं. सलमान खान (Salman Khan) लॉकडाउन के समय से ही पनवेल स्थित अपने फार्म हाउस पर ज्यादातर समय बिता रहे हैं. अब वहीं से उनकी बहन अर्पिता खान शर्मा (Arpita Khan Sharma) ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो अपनी भांजी आयत (Ayat) को गोद में लिए झूमते नजर आ रहे हैं.
Nora Fatehi और Malaika Arora में जब हुआ डांस कॉम्पिटिशन, Video में देखें किसने मारी बाजी
सलमान खान (Salman Khan) के इस वीडियो को अर्पिता खान शर्मा (Arpita Khan Sharma) ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो मे देखा जा सकता है कि हसीन वादियों में सलमान खान अपनी भांजी आयत (Ayat) पर प्यार लुटाते नजर आ रहे हैं. वीडियो के बैकग्राउंड में 'तू जो मिला' सॉन्ग बज रहा है. फैन्स सलमान खान के इस वीडियो पर खूब रिएक्शन दे रहे हैं.
उर्वशी रौतेला ने पहना 5 लाख का गाउन और 45 लाख की जूलरी, बोलीं- हार्ट कंट्रोलर...देखें Video
सलमान खान (Salman Khan) के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो इन दिनों बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) के साथ-साथ अपनी आगामी फिल्म 'अंतिम' की शूटिंग में व्यस्त हैं. बता दें कि 'अंतिम' सलमान खान प्रोडक्शंस की फिल्म है जो अगस्त 2021 में रिलीज हो सकती है. इसके डायरेक्टर महेश मांजरेकर हैं और इस फल्म 2018 की सुपरहिट मराठी फिल्म 'मुलशी' का रीमेक बताया जा रहा है. इसके अलावा सलमान खान जल्द ही फिल्म 'राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड हीरो' में भी नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में सलमान खान एक्ट्रेस दिशा पटानी और रणदीप हुड्डा के साथ मुख्य भूमिका में नजर आएंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं