सलमान खान (Salman Khan) की आगामी फिल्म 'दबंग 3' (Dabangg 3) जल्द ही रिलीज होने वाली है. इस फिल्म को प्रमोट करने के लिए फैन्स को 'दबंग 3 बैज ऑफ ऑनर्स' (Dabangg 3 Badge Of Honour) दिया जा रहा है. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक ट्वीट जमकर वायरल हो रहा है और उस पर यूजर्स के रिएक्शन भी आ रहे हैं. दरअसल, @iBeingAdharv नाम के ट्विटर हैंडल से @TheFlopKhiladi को नॉमिनेट किया गया था. अब इस पर सलमान खान फिल्म्स (Salman Khan Films) के अलावा बॉलीवुड एक्टर कमाल आर खान (Kamaal R Khan) ने भी रिएक्शन दिया है.
Now honour the man you nominated by sharing this 'Dabangg 3 Badge of Honour' with him!
— Salman Khan Films (@SKFilmsOfficial) 19 नवंबर 2019
Mubarak Ho Canadian Deshbhakt,
International men's day par apki dabbangayi ke liye ek khaas tohfa. Aap bhi kisi Dabangg ko tag kar ke ye Dabangayyi aise hi chalne dijiye. pic.twitter.com/wNJS2CDbD9
@iBeingAdharv ने 'कैनेडियन देशभक्त' नाम के ट्विटर हैंडल को 'दबंग 3 बैज ऑफ ऑनर' (Dabangg 3 Badge Of Honour) के लिए नॉमिनेट किया था. अब इस पर सलमान खान फिल्म्स (Salman Khan Films) ने रिएक्शन दिया है. एसकेएफ (SKF) ने ट्वीट किया: "मुबारक हो कैनेडियन देशभक्त. इंटरनेशनल मेन्स डे पर आपकी दबंगई के लिए एक खास तोहफा. आप भी किसी दबंग को टैग करके ये दबंगई ऐसे ही चलने दीजिए." एसकेएफ फिल्म ने इस तरह जवाब दिया.
अमिताभ बच्चन की गोद में नजर आई यह बच्ची, जो है आज की सुपरस्टार, पहचानें कौन?
This is very first time, that a bollywood big super star Called Akshay Kumar Canadian Deshbhakt. Means it's not a competition anymore but an open Dushmani. https://t.co/IPGvuac5p6
— KRK (@kamaalrkhan) 21 नवंबर 2019
इस ट्वीट पर बॉलीवुड एक्टर कमाल आर खान (Kamaal R Khan) ने भी अपना रिएक्शन दिया है. उन्होंने लिखा: "यह पहली बार है जब बॉलीवुड का बड़ा सुपरस्टार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) को कैनेडियन देशभक्त कह रहा हो. मतलब यह कंपटीशन नहीं है बल्कि खुली दुश्मनी है." कमाल आर खान ने इस ट्वीट को इस तरह अक्षय कुमार से जोड़ दिया. हालांकि सलमान खान फिल्म्स ने इस तरह की कोई बात नहीं कही है. बता दें कि सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म 'दबंग 3' (Dabangg 3) भी 20 दिसबंर को रिलीज होने जा रही है और इस बार भी भाईजान चुलबुल पांडे के धमाकेदार अंदाज में नजर आ रहे हैं. वैसे इसके अगले हफ्ते ही अक्षय कुमार की फिल्म 'गुड न्यूज' रिलीज हो रही है, और इसे सलमान और अक्षय की टक्कर भी माना जा रहा है.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं