
पूजा हेगड़े का साथ डांस करते हुए सलमान खान
सलमान खान अपनी ब्लॉकबस्टर हिट फिल्मों के सिग्नेचर डांस स्टेप्स के लिए फैंस के बीच काफी लोकप्रिय हैं. उन्होंने ऐसे ही एक स्टेप रीक्रिएट करने को लेकर सुर्खियां बटोरी है. लेकिन वह अपने ही स्टेप्स को करने में पूरी तरह नाकाम रहे. इन दिनों दा-बैंग द टूर - रीलोडेड की यह क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. यह इवेंट दुबई एक्सपो 2020 में हुआ था. यहां सलमान खान पूजा हेगड़े के साथ स्टेप मैच कर रहे हैं. इस दौरान सलमान खान अपनी फिल्म 'किक' की 'जुम्मे की रात' हुक स्टेप को फिर से करने की कोशिश कर रहे हैं.
When #SalmanKhan Tries to make the impossible Dance Step possible with #PoojaHegde ♡ Da-DanggTheTourReloaded@BeingSalmanKhan@hegdepoojapic.twitter.com/O67PXz9ZyS
— Salman Sajid Bhai Jaan (@SalmanSajidBha6) February 26, 2022
यह भी पढ़ें
20 साल बाद इन दो बड़े स्टार के साथ एक फ्रेम में कैद हुईं माधुरी दीक्षित, कभी दोनों को कहा था- 'हम तुम्हारे हैं सनम'
पुष्पा के ऊ अंटावा के बाद अब इस लड़की ने अमेरिका की सड़कों पर बजाया बीस्ट का अरेबिक कुथू सॉन्ग, काम-धाम छोड़ एकटक देखते रहे गए लोग
'हम आपके हैं कौन' में माधुरी दीक्षित की बहन का बदल गया है पूरा लुक, सफेद बाल देख फैंस बोले- यकीन ही नहीं हो रहा...
बता दें कि इस गाने में जैकलीन फर्नांडीज उनके साथ थी. सलमान खान ने उनकी ड्रेस को अपनी दांतों से पकड़ रखा था. यह हिट सॉन्ग था. लेकिन स्टेज परफॉर्मेंस के दौरान सलमान खान पूजा हेगड़े के साथ इसे फिर से करने में पूरी तरह नाकाम साबित हुए. पूजा ने इसमें शॉर्ट बॉडीकॉन ड्रेस पहनी हुई है. वीडियो में साफ दिख रहा है सलमान खान पूजा हेगड़े की ड्रेस को पकड़ने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन वह ऐसा नहीं कर पा रहे हैं. अंत में वह मुस्कुराते हैं और पूजा को थोड़ी देर रुकने के लिए कहते हैं.
सलमान खान के इस डांस स्टेप्स को लेकर फैंस ने काफी सारे कमेंट्स किए हैं. एक यूजर ने कमेंट किया, "हा हा सलमान ने इसे बहुत अच्छे से हैंडल किया." दूसरे ने लिखा, बकवास डांस. एक यूजर ने कमेंट किया, क्या वह स्टेप को रिप्लेस नहीं कर सकते थे या स्टेप के लिए सही ड्रेस नहीं दिया जा सकता था. रिहर्सल तो किया ही होगा... ये बेसिक चीजें हैं lol.