
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
सलमान खान अब इमामी एडवरटीजमेंट में आएंगे नजर
थम्प्स अप के साथ खत्म हो चुका है करार
शाहरुख भी कर चुके हैं इस ऐड में काम
Tiger Zinda Hai Box Office Collection Day 11: 'बजरंगी भाईजान' और 'सुल्तान' का रिकॉर्ड तोड़ने को तैयार 'टाइगर जिंदा है'
इमामी के तीन ब्रांड- इमामी हेल्थी एंड टेस्टी, हिमानी बेस्ट च्वॉइस और रसोई हैं. सलमान के इस ग्रुप के साथ बना नया विज्ञापन जल्द ही रिलीज किया जाएगा. इसे ऑप्टिकस इंक द्वारा निर्मित किया गया है और इसका निर्देशन नितेश तिवारी ने किया है. इस बारे में इमामी ग्रुप के निदेशक आदित्य वर्धान अग्रवाल ने कहा कि सलमान के प्रशंसकों की संख्या बहुत बड़ी है, जो उनकी फिल्मों-'किक', 'दबंग', 'टाइगर जिंदा है' और 'बजरंगी भाईजान' से और भी बढ़ गई है.
New photoshoot of #SalmanKhan for #Emami's (Edible) Oils! pic.twitter.com/umxaA8qvLL
— Salman Khan Fan Club (@BSKFanClub) January 2, 2018
आदित्य ने आगे कहा कि हमें लगता है कि वह अमिताभ के साथ इस प्रायोजन में शामिल होने वाले सबसे सही हैं. वह हमारे ब्रांड को विख्यात रूप से लोगों को तक पहुंचाएंगे. इमामी ब्रांड का प्रचार शाहरुख खान, ऋतिक रोशन, करीना कपूर खान, कंगना रनौत और शाहिद कपूर जैसे कलाकार कर चुके हैं।
VIDEO: एक्शन से लबरेज है सलमान की 'टाइगर जिंदा है'
(इनपुट आईएएनएस से)
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं