सलमान खान की अपने बहनोई आयुष शर्मा के साथ फिल्म 'अंतिम: द फाइनल ट्रुथ' का पहला पोस्टर रिलीज हो गया है. सलमान खान के प्रोडक्शन हाउस की इस फिल्म का पोस्टर सोशल मीडिया पर जमकर सुर्खियां बटोर रहा है. इस पोस्टर में देखा जा सकता है कि सलमान खान और आयुष शर्मा एक दूसरे को गुस्से में देख रहे हैं. 'अंतिम' के इस पोस्टर को लेकर फैन्स के जमकर रिएक्शन आ रहे हैं. फिल्म में सलमान खान और आयुष शर्मा का एक्शन अंदाज देखने को मिलेगा.
बुराई के अंत की शुरुआत. गणपति बप्पा मोरया #Antim
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) September 7, 2021
#AayushSharma @MahimaMakwana_ @manjrekarmahesh @SKFilmsOfficial @ZeeMusicCompany pic.twitter.com/2dwYDepOQN
'अंतिम: द फाइनल ट्रुथ' के इस पोस्टर को सलमान खान ने अपने ट्विटर पर शेयर किया है. इस पोस्टर को लेकर फैन्स के खूब रिएक्शन आ रहे हैं. एक ट्विटर यूजर ने इसे पोस्टर को 'राधे' और 'दबंग 3' के पोस्टर से भी अच्छा बताया है. एक फैन ने सलमान खान के लुक को लेकर कहा है कि यह कुछ ऐसा है जिसमें हम आपको लंबे समय से देखना चाहते थे. इस फिल्म का हम बहुत ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. एक फैन ने कहा है कि लव यू भाई मस्त पोस्टर.
Better Poster Than Radhe Dabangg 3
— राधे (@iBadasSalmaniac) September 7, 2021
Now that's something
— Tiger Final missionᵀᴵᴳᴱᴿ ³ (@Tiger199826) September 7, 2021
Way different looks awesome #AntimTheFinalTruth exiting to see in such a role we waiting for this
Love you Bhai pic.twitter.com/XiJZ8SmdqD
Love u bhai,Mast poster pic.twitter.com/0bvZY83kBH
— Jon???? (@BeingJon_) September 7, 2021
'अंतिम: द फाइनल ट्रुथ' की कहानी एक पुलिस वले और अलग-अलग विचारधारा वाले गैंगस्टर के इर्द-गिर्द घूमती है. फिल्म की कहानी को बहुत ही जबरदस्त बताया जा रहा है. वैसे भी यह पहला मौका होगा जब सलमान खान और आयुष शर्मा एक दूसरे के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे. 'अंतिम' सलमान खान फिल्म्स द्वारा प्रस्तुत, सलमा खान द्वारा निर्मित और महेश मांजरेकर निर्देशित है. फैन्स को अब इसकी रिलीज डेट का बेसब्री से इंतजार है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं