सलमान खान (Salman Khan) को उनके शर्टलेस अवतार के लिए जाना जाता है. वह जब भी अपनी शर्ट उतारते हैं तो बॉक्स ऑफिस पर तूफान ला देते हैं. अब उनकी फिल्म 'अंतिम: द फाइनल ट्रुथ' (Antim: The Final Truth) का पहला सॉन्ग 'विघ्नहर्ता (Vighnaharta Song)' रिलीज हुआ है. गणपति बप्पा की वंदना वाले इस सॉन्ग में सलमान खान का एक्शन अवतार देखने को मिला है और उनकी शानदार बॉडी को भी इस वीडियो में देखा जा सकता है. इस वीडियो में सलमान खान के सिक्स पैक ऐब्स भी देखे जा सकते हैं. सलमान खान के इस वीडियो पर फैन्स के जमकर रिएक्शन आ रहे हैं.
सलमान खान 'अंतिम' फिल्म में पुलिस अफसर के किरदार में हैं जबकि उनके बहनोई आयुष शर्मा गैंगस्टर बने हैं. 'विघ्नहर्ता' सॉन्ग में देखा जा सकता है कि सलमान खान आते हैं और आयुष शर्मा को हथकड़ी पहनाते हैं. इससे पहले आयुष और सलमान दोनों ही अपनी शर्ट उतारते हैं. दोनों की ही शानदार बॉडी और ऐब्स को दिखा जा सकता है. लेकिन सलमान खान का अंदाज सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है. यूट्यूब पर रिलीज हुए सॉन्ग में तो फैन्स लगातार रिएक्शन कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा है, 'ओल्ड सलमान इज गोल्ड भाईजान.' अधिकतर फैन्स इसे सुपर सॉन्ग बता रहे हैं और भाईजान पर जमकर प्यार बरसा रहे हैं. एक फैन ने लिखा है, 'सलमान खान भाईजान लेजेंड.' इस तरह उनका यह सॉन्ग दिल जीतने का काम कर रहा है.
सलमान खान और आयुष शर्मा की फिल्म 'अंतिम: द फाइनल ट्रुथ' के पहले गाने 'विघ्नहर्ता' को अजय गोगावले ने गाया है और इसका म्यूजिक हितेश मोदक ने दिया है जबकि इसके लिरिक्स वैभव जोशी ने लिखे हैं. फिल्म के डायरेक्टर महेश मांजरेकर हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं