Salman Khan's Blockbuster Films : बॉलीवुड के 'दबंग', 'टाइगर' और 'भाईजान' अब 'सिकंदर' बनकर इंडियन सिनेमा पर राज करने आ रहे हैं. 'भाईजान' के फैंस को सुपरस्टार की मास एक्शन फिल्म 'सिकंदर' का बेसब्री से इंतजार है. बता दे, 'सिकंदर' आने वाले चार महीने के अंदर रिलीज होने जा रही है. इससे पहले सलमान खान के फैंस के लिए बड़ी गुडन्यूज तैयार हो रही है. दरअसल, कल 27 दिसंबर को सलमान खान अपना 59वां बर्थडे मनाने जा रहे हैं. इस खास मौके पर सलमान खान फिल्म 'सिकंदर' से अपने फैंस को जरूर खास तोहफा देंगे, लेकिन इससे पहले 'सिकंदर' रिलीज हो, भाईजान के फैंस को कॉमेडी से एक्शन तक 'टाइगर' की इन 5 ब्लॉकबस्टर फिल्मों को देख लेना चाहिए.
पार्टनर
साल 2007 में रिलीज हुई कॉमेडी ड्रामा फिल्म पार्टनर सलमान खान के करियर की ब्लॉकबस्टर फिल्म है, जिसमें उनके साथ 'हीरो नंबर 1' गोविंदा नजर आए थे. फिल्म पार्टनर को डेविड धवन ने डायरेक्ट किया था, जो शुरू से लेकर अंत तक कॉमेडी से भरपूर थी. रिपोर्ट्स की मानें तो 28 करोड़ रुपये के बजट में बनी पार्टनर ने वर्ल्डवाइड 99.64 करोड़ रुपये कमाए थे.
वॉन्टेड
साल 2007 के बाद सलमान खान ने मास एक्शन फिल्मों में एंट्री ली थी और फिल्म वॉन्टेड से बॉलीवुड हिला डाला था. फिल्म में सलमान खान को आईपीएस राजवीर शेखावत के रोल में देखा गया था. वॉन्टेड को प्रभु देवा ने डायरेक्ट किया था. वॉन्टेड साउथ सुपरस्टार महश बाबू की तेलुगू फिल्म पोकिरी का हिंदी रीमेक है. वॉन्टेड का बजट 35 करोड़ रुपये था, जिसने बॉक्स ऑफिस पर 90.21 करोड़ रुपये कमाए थे.
दबंग फ्रेंचाइजी
वॉन्टेड की कामयाबी के बाद सलमान खान ने अगले ही साल 2010 में फिल्म 'दबंग' में 'चुलबुल पांडे' के रोल से धमाका मचा दिया था. दबंग के तीन पार्ट बन चुके हैं और तीनों ही पार्ट सुपरहिट साबित हुए हैं. दबंग सलमान खान की कॉमेडी-एक्शन से लबरेज फिल्म है. दबंग ने वर्ल्डवाइड 221.14 करोड़ रुपये, दबंग 2 ने 253.54 करोड़ और 230.93 करोड़ रुपये की कमाई की थी.
टाइगर फ्रेंचाइजी
वहीं, दबंग के बाद सलमान खान की झोली में कोई हिट नहीं आई और फिर साल 2012 में यशराज के स्पाई यूनिवर्स की पहली फिल्म 'एक था टाइगर' से सलमान खान ने थिएटर हिला दिए थे. फिल्म में सलमान खान को एक भारतीय जासूस 'टाइगर' के रोल में देखा गया था. वहीं, फिल्म का दूसरा पार्ट 'टाइगर जिंदा है' और 'टाइगर 3' तीनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर हिट रही हैं. टाइगर 3 ने 400 करोड़ रुपये से ज्यादा का कारोबार किया था.
सुल्तान
साल 2016 में रिलीज हुई फिल्म 'सुल्तान' को अली अब्बास जफर ने डायरेक्ट किया था. फिल्म में सलमान खान ने एक पहलवान का रोल प्ले किया था. यह पहली बार था, जब सलमान खान लाल लंगोट पहनकर अखाड़े में उतरे थे. फिल्म में उनके अपोजिट पहली बार अनुष्का शर्मा को कास्ट किया गया था. सुल्तान 90 करोड़ रुपये के बजट में बनी थी और फिल्म ने वर्ल्डवाइड 623.33 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. बता दें, सुल्तान सलमान खान के करियर की अबतक की सबसे कमाऊ फिल्म है .
सलमान खान की अन्य ब्लॉकबस्टर फिल्में
इन 5 ब्लॉकबस्टर फिल्मों के अलावा भाईजान के फैंस हम आपके हैं कौन, साजन, हम दिल दे चुके सनम और तेरे नाम के साथ-साथ बजरंगी भाईजान भी देख सकते हैं. सलमान खान की ये सभी फिल्में सुपरहिट हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं