विज्ञापन
This Article is From Jun 05, 2025

26 साल बाद सामने आया ‘हम दिल दे चुके सनम’ का BTS वीडियो, सलमान-ऐश्वर्या की मस्ती देख फैंस बोले- ये केमिस्ट्री अब कहां

हम दिल दे चुके सनम के BTS वीडियो में ऐश्वर्या राय और सलमान खान शूटिंग करते नजर आ रहे हैं. सीन खत्म होते ही दोनों का बचपना सामने आता है, जिसे देख फैंस भी खुश हो गए हैं.

26 साल बाद सामने आया ‘हम दिल दे चुके सनम’ का BTS वीडियो, सलमान-ऐश्वर्या की मस्ती देख फैंस बोले- ये केमिस्ट्री अब कहां
हम दिल दे चुके सनम का BTS वीडियो वायरल
नई दिल्ली:

ऐश्वर्या राय और सलमान खान ने साथ में भले ही ज्यादा फिल्में न की हों, लेकिन दोनों के अफेयर के किस्से बहुत आम रहे. दोनों एक दूसरे के साथ लगते भी बहुत खूबसूरत थे. संजय लीला भंसाली की फिल्म हम दिल दे चुके सनम में दोनों एक साथ दिखे और दोनों की जोड़ी फैन्स की पसंदीदा जोड़ी बन गई. दोनों लुक्स में, एक्टिंग में, स्टाइल में एक दूसरे को पूरी तरह कॉम्पलिमेंट करते थे. इस फिल्म में दोनों ने एक साथ ऑन स्क्रीन तो खूब जबरदस्त काम किया ही था. बिहाइंड द सीन्स भी उनकी मस्ती कुछ कम नहीं थी.

बिहाइंड द सीन में दिखा नया अंदाज

लहरे टीवी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर हम दिल दे चुके सनम की शूटिंग से जुड़े कुछ सीन्स शेयर किए हैं. इन सीन्स में ऐश्वर्या राय और सलमान खान शूटिंग करते भी नजर आ रहे हैं. एक सीन में संजय लीला भंसाली उन्हें समझाते दिख रहे हैं. सीढ़ी से उतरने वाले सीन में ऐश्वर्या राय अचानक मस्ती के मूड में दिखती हैं और जोर जोर से हंसती हैं. एक साथ बेड पर गिरने वाले सीन में भी सलमान खान और ऐश्वर्या राय की मस्ती दिखती है. कैप्शन में इसे हम दिल दे चुके सनम मूवी के बेस्ट सीन बताया गया है.

ये थी बेस्ट जोड़ी

इस वीडियो ने फैन्स को फिर ऐश्वर्या राय और सलमान खान की जोड़ी की पुरानी यादें ताजा करा दी हैं. एक फैन ने लिखा कि ये बॉलीवुड की बेस्ट जोड़ी थी. एक यूजर ने लिखा कि इन लोगों ने तो सेट पर भी खूब मस्ती की. एक फैन ने लिखा कि इसी जोड़ी की वजह से हमने फिल्म को करीब बीस बार देखा. आपको बता दें कि इस फिल्म के दौरान दोनों स्टार्स के अफेयर के किस्से बहुत ज्यादा थे. हालांकि दोनों का ब्रेकअप भी हो गया और उसके बाद दोनों में से किसी ने इस बारे में फिर कभी चर्चा नहीं की.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com