कोरोना वायरस (Coronavirus) के कहर के बीच साजिद नाडियाडवाला (Sajid Nadiadwala) ने योगदान देने का वचन दिया, साथ ही 400 से अधिक कर्मचारियों को बोनस देने की घोषणा की है. इससे पहले भी कई बॉलीवुड कलाकार कोरोना वायरस के कहर के बीच मदद का हाथ आगे बढ़ाते नजर आए हैं. तो वहीं, 'हाउसफुल' सीरीज के निर्माता साजिद नाडियाडवाला ने नाडियाडवाला ग्रैंडसन (Nadiadwala Grandson) एंटरटेनमेंट और नाडियाडवाला ग्रैंडसन फाउंडेशन की तरफ से पीएम केयर्स फंड और मुख्यमंत्री राहत कोष में भी दान करने का संकल्प लिया है.
Noble & unprecedented! #SajidNadiadwala wanted his family of over 400 employees, including daily wage workers to do their bit; announced bonus for all so that they can contribute to PM Cares Fund and the Chief Minister's Relief Fund. Kudos! @WardaNadiadwala pic.twitter.com/AoH6GzeMpT
— Komal Nahta (@KomalNahta) April 7, 2020
400 कर्मचारियों को बोनस देने के बारे में बताते हुए साजिद नाडियाडवाला (Sajid Nadiadwala) ने कहा, "हम अपने 400 से अधिक कर्मचारियों के परिवार व दिहाड़ी मजदूर से भी चाहते हैं कि वे इन कोशिशों में अपना थोड़ा सा योगदान प्रदान करें. इसलिए हमने उन्हें इस महान, वैश्विक कारण में भाग लेने और दान करने के लिए प्रोत्साहित किया है. हमने अपने प्रत्येक कर्मचारी के हाथों को मजबूत करने के लिए बोनस देने की घोषणा की है, ताकि वे भी योगदान दे सकें. इस तरह, वे समाज में अपना योगदान दे सकते हैं और दयालु वैश्विक नागरिक के रूप में हमारे देश व मानवता के प्रति उनकी जिम्मेदारियों को पूरा कर सकते है.
बता दें कि नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट (Nadiadwala Grandson) और नाडियाडवाला ग्रैंडसन फाउंडेशन और साजिद नाडियाडवाला (Sajid Nadiadwala) द्वारा किया गया योगदान:
1. पीएम केयर्स फण्ड
2. मुख्यमंत्री राहत कोष- कोविड 19
3. मोशन पिक्चर्स एंड टीवी प्रोड्यूसर्स वेलफेयर ट्रस्ट
4. श्री भैरव सेवा समिति
5. फ़िल्म इंडस्ट्री वेलफेयर ट्रस्ट
6. नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट से जुड़े प्रत्येक दिहाड़ी मजदूर को 10,000/- रुपये से अधिक बोनस दिया जाएगा
7. लगभग 400 से अधिक कर्मचारियों को बोनस दिया जाएगा जिनमें से प्रत्येक क्रमशः सीएम और पीएम रिलीफ फंड में व्यक्तिगत रूप से अपना सहयोग देगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं