
YRF की फिल्म 'सैयारा' ने महज 8 दिनों में बॉक्स ऑफिस पर 193.75 करोड़ की कमाई कर तहलका मचा दिया है. मोहित सूरी के निर्देशन में बनी यह रोमांटिक फिल्म सिर्फ एक लव स्टोरी नहीं, बल्कि अहान पांडे और अनीत पड्डा के लिए स्टारडम की शुरुआत बन गई है. यशराज फिल्म्स के CEO अक्षय विधानी द्वारा प्रोड्यूस की गई 'सैयारा' को दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. फिल्म ने अपने पहले वीकेंड में ही रोमांटिक फिल्मों की सबसे बड़ी ओपनिंग का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया था.
बढ़ाए गए स्क्रीन्स
आमतौर पर फिल्मों के शो रिलीज के एक हफ्ते बाद कम होने लगते हैं, लेकिन 'सैयारा' के साथ ऐसा नहीं है. पहले हफ्ते में 2225 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई फिल्म अब बढ़कर 3800 स्क्रीन्स पर चल रही है, जो दर्शाता है कि फिल्म की डिमांड लगातार बढ़ रही है.
300 करोड़ में जल्द हो सकती है शामिल
दूसरे हफ्ते की शुरुआत (शुक्रवार) पर फिल्म ने ₹18.50 करोड़ की कमाई की, जिससे कुल कलेक्शन ₹193.75 करोड़ तक पहुंच गया है. अब माना जा रहा है कि फिल्म आने वाले दिनों में ₹300 करोड़ क्लब में भी शामिल हो सकती है. अहान पांड और अनीत पड्डा की जोड़ी दर्शकों को खूब पसंद आ रही है. दोनों को सोशल मीडिया पर नए जनरेशन के रोमांटिक आइकॉन की तरह देखा जा रहा है.
गौरतलब है कि फिल्म का संगीत, सिनेमैटोग्राफी और इमोशनल एंगल युवाओं को काफी कनेक्ट कर रहा है. यही वजह है कि लोग इसे बार-बार देखने जा रहे हैं. सैयारा इस साल की सबसे बड़ी रोमांटिक ब्लॉकबस्टर बनने की राह पर है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं