
Saiyaara Final Box Office Collection Day 5: यश राज फिल्म्स और मोहित सूरी की फिल्म 'सैयारा' का जलवा बॉक्स ऑफिस पर कम होने का नाम नहीं ले रहा है. इस फिल्म को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है. पिछले शुक्रवार को रिलीज हुई अहान पांडे और अनीत पड्डा की यह फिल्म हर दिन रिकॉर्डतोड़ कमाई कर रही है. अब 'सैयारा' के पांचवें दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सामने आ गई है. फिल्म ने हैरान कर देने वाली कमाई की है. 'सैयारा' ने मंगलवार को 25 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की, जिसके साथ भारत में इसका कुल कलेक्शन 133.75 करोड़ रुपये पहुंच गया है. यश राज फिल्म्स के सीईओ अक्षय विडवानी द्वारा निर्मित इस फिल्म ने रिलीज के पहले वीकेंड में रोमांटिक फिल्मों के इतिहास में सबसे बड़ी ओपनिंग दर्ज की. इसने अहान पांडे और अनीत पड्डा को रातोंरात पूरे देश के चहेते बना दिया.
'सैयारा' ने पहले दिन यानी शुक्रवार को 22 करोड़ रुपये की कमाई की. शनिवार को यह आंकड़ा बढ़कर 26.25 करोड़ रुपये हो गया, जबकि रविवार को फिल्म ने 36.25 करोड़ रुपये का शानदार कलेक्शन किया. सप्ताह के पहले कार्यदिवस, सोमवार को भी फिल्म ने 24.25 करोड़ रुपये कमाए, और मंगलवार को 25 करोड़ रुपये की कमाई के साथ इसने अपनी मजबूत पकड़ बनाए रखी. कुल मिलाकर, पहले हफ्ते में फिल्म ने 133.75 करोड़ रुपये का शानदार नेट कलेक्शन किया है.हैरान कर देने वाली बात यह है कि अहान पांडे और अनीत पड्डा की नई जोड़ी ने आमिर खान की फिल्म सितारे जमीन पर को भी पीछे छोड़ दिया है. दरअसल इस फिल्म ने अपने पहले मंगलवार को सिर्फ 8.5 करोड़ रुपये की कमाई की थी.
यह फिल्म युवाओं के बीच जबरदस्त लोकप्रिय हो रही है. अहान पांडे और अनीत पड्डा की ताजगी भरी जोड़ी और उनकी शानदार केमिस्ट्री ने दर्शकों का दिल जीत लिया है. मोहित सूरी की रोमांटिक कहानियों का जादू एक बार फिर सिनेमा हॉल में देखने को मिल रहा है. यश राज फिल्म्स की इस पेशकश ने न केवल बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया है, बल्कि यह दर्शकों के बीच भावनात्मक स्तर पर भी गहरी छाप छोड़ रही है. 'सैयारा' की यह शानदार शुरुआत इस बात का सबूत है कि अच्छी कहानी और सशक्त अभिनय आज भी दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींच लाते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं