विज्ञापन

आलिया भट्ट से ज्यादा पढ़ी-लिखीं हैं सैयारा की एक्ट्रेस, हासिल कर चुकी हैं इस सब्जेक्ट में डिग्री

अहान पांडे, चंकी पांडे के रिश्तेदार हैं. इसलिए बॉलीवुड से उनका नाता पुराना है. लेकिन अनीता पड्डा ने इस इंड्स्ट्री में खुद अपनी जगह बनाई है.

आलिया भट्ट से ज्यादा पढ़ी-लिखीं हैं सैयारा की एक्ट्रेस, हासिल कर चुकी हैं इस सब्जेक्ट में डिग्री
पढ़ाई में भी किसी से कम नहीं है सैयारा मूवी की एक्ट्रेस अनीत पड्डा
नई दिल्ली:

सैयारा मूवी बॉक्स ऑफिस के सारे पुराने रिकॉर्ड्स और परंपराओं को बदलकर हिट मूवी की फेहरिस्त में शामिल हो चुकी है. इसके साथ ही फिल्म से डेब्यू करने वाले अहान पांडे और अनीत पड्डा को भी दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है. अहान पांडे, चंकी पांडे के रिश्तेदार हैं. इसलिए बॉलीवुड से उनका नाता पुराना है. लेकिन अनीत पड्डा ने इस इंड्स्ट्री में खुद अपनी जगह बनाई है. अनीत ने पहले दिल्ली यूनिवर्सिटी से अपनी पढ़ाई पूरी की. उसके बाद फिल्मी दुनिया में आकर किस्मत को संवारा.

दिल्ली यूनिवर्सिटी की छात्रा और उभरती एक्ट्रेस

बॉलीवुड फिल्म सैयारा से बड़े पर्दे पर डेब्यू करने से पहले, अनीत पड्डा बस एक आम सी स्टूडेंट थीं. जो दिल्ली यूनिवर्सिटी में अपनी पढ़ाई और ऑडिशन के बीच बैलेंस बनाने की कोशिश कर रही थीं. अमृतसर में अक्टूबर 2002 में जन्मी अनीत ने अपनी स्कूलिंग स्प्रिंग डेल सीनियर स्कूल से की. उन्हें पढ़ाई के साथ-साथ कल्चरल एक्टिविटीज में भी हिस्सा लेने का खूब मौका मिला. स्कूल के बाद अनीत ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के जीसस एंड मैरी में सोशियोलॉजी (समाजशास्त्र) की पढ़ाई शुरू की. पढ़ाई के दौरान भी उन्होंने अपनी एक्टिंग के सपने को जिंदा रखा. वो दिन में कॉलेज जातीं और शाम को ऑडिशन देने निकल जातीं. वो नेसकेफे, पेटीएम और कैडबरी जैसे बड़े ब्रांड्स के विज्ञापनों में नजर आईं. उनके कॉलेज के दोस्त बताते हैं कि वो लेक्चर अटेंड करने के बाद सीधा ऑडिशन के लिए निकल जाती थीं.

पढ़ाई और एक्टिंग, दोनों में बाजी मार ली

सैयारा फिल्म के डायरेक्टर मोहित सूरी ने बताया कि जब अनीत फिल्म के लिए ऑडिशन दे रही थीं. तब भी उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी के एग्जाम क्लियर किए, और ये बात टीम को काफी हैरान कर गई. इतना ही नहीं अनीत आलिया भट्ट से ज्यादा पढ़ी-लिखी हैं. वह 12वीं के बाद कॉलेज ड्रॉप आउट रही हैं. 

पहला बड़ा ब्रेक, ‘बिग गर्ल्स डॉन्ट क्राई'

अनीत को सबसे पहले बड़ा ब्रेक मिला अमेजन प्राइम वीडियो की सीरीज बिग गर्ल्स डोन्ट क्राई से. इस सीरीज में उन्होंने ‘रूही' का किरदार निभाया, जो बोर्डिंग स्कूल में पढ़ने वाली  एक विद्रोही लेकिन इमोशनल लड़की थी. इस रोल ने खासकर Gen Z ऑडियंस को काफी इंप्रेस किया.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com