![Saif Ali Khan के करियर को चमकाने वाली रेस के लिए नवाब साहब नहीं थे पहली पसंद, इस सुपरस्टार को कास्ट करना चाहते थे डायरेक्टर Saif Ali Khan के करियर को चमकाने वाली रेस के लिए नवाब साहब नहीं थे पहली पसंद, इस सुपरस्टार को कास्ट करना चाहते थे डायरेक्टर](https://c.ndtvimg.com/2025-02/44lane08_race-saif-ali-khan_625x300_11_February_25.jpg?im=FeatureCrop,algorithm=dnn,width=773,height=435)
अपने पूरे फिल्मी करियर में सैफ अली खान ने कई तरह के किरदार अदा किए हैं. वो रोमांटिक रोल में भी खूब पसंद किए जा चुके हैं. इसके अलावा उन्हें निगेटिव शेड्स वाले रोल में भी काफी तारीफें मिली हैं. उनके करियर में रेस मूवी एक गेमचेंजर की तरह रही, अगर ये कहें तो कुछ गलत नहीं होगा. क्योंकि रेस ने सैफ अली खान के एक्टिंग के कई पहलुओं को फैन्स के सामने ला दिया. उनका रोमांस, एक्शन, थ्रिल और निगेटिव शेड्स सब इस फिल्म में उभर कर आए. पहली रेस ही इतनी कामयाब रही कि डायरेक्टर ने उसके सिक्वेल भी बना डाले. आपको जानकर ताज्जुब होगा कि जिस रोल में सैफ अली खान इतने जबरदस्त लगे उस रोल के लिए वो पहली पसंद थे ही नहीं.
ये एक्टर था पहली पसंद
सैफ अली खान वाले रोल के लिए फिल्म के मेकर्स की पहली पसंद थे खिलाड़ी की पहचान बना चुके एक्टरअक्षय कुमार थे. टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक डायरेक्टर अपनी फिल्म रेस में पहले अक्षय कुमार को लेना चाहते थे. फिल्म में रणवीर सिंह का रोल उन्हें ऑफर भी कर दिया गया था. लेकिन कुछ कारणों से अक्षय कुमार इस प्रोजेक्ट से नहीं जुड़ पाए. जिसके बाद रणवीर सिंह का ये थ्रिलिंग और पावरफुल कैरेक्टर वाला किरदार सैफ अली खान की झोली में गिरा.
फिल्म का बन चुका है सीक्वल
साल 2008 में रेस रिलीज हुई. तब इस फिल्म में सैफ अली खान के अलावा अनिल कपूर, अक्षय खन्ना, कैटरीना कैफ और बिपाशा बसु लीड रोल में थे. रेस की दूसरी किश्त में दीपिका पादुकोण, जॉन अब्राहम और जैकलीन फर्नांडिस लीड रोल में दिखे. सैफ अली खान की ये फिल्म साल 2013 में रिलीज हुई. हालांकि रेस थ्री में पूरी कास्ट ही बदल गई थी. इस फिल्म में सलमान खान लीड रोल में थे. उनके साथ फिल्म में अनिल कपूर, डेजी शाह, बॉबी देओल, साकिब सलीम जैसे स्टार्स फिल्म में नजरआए. सलमान खान की रेस साल 2018 में रिलीज हुई थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं