
Ibrahim Ali Khan: सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान हैं बेहद हैंडसम
सैफ अली खान और अमृता सिंह के बेटी सारा अली खान को तो सभी जानते हैं, लेकिन उनके बेटे इब्राहिम अली खान के बारे में कम ही जानते हैं. इब्राहिम बड़े हो गए हैं और लुक में एकदम अपने पापा सैफ की तरह ही दिखते हैं. वह काफी हैंडसम हैं और जब भी उनकी कोई फोटो सोशल मीडिया पर आती है, तुरंत वायरल हो जाती है. उनकी बहन सारा अक्सर उनके साथ फोटो वीडियो शेयर करती रहती हैं. इब्राहिम काफी डैंशिंग है और उनकी फोटो देख कर कोई भी कह सकता है कि वह लुक में अपने पापा सैफ की तरह ही दिखते हैं.
यह भी पढ़ें
बॉबी देओल से लेकर सुष्मिता सेन तक, इन सितारों से जब फिल्मों ने किया किनारा तो OTT बना सहारा, इस तरह किया जबरदस्त कमबैक
करीना कपूर और सैफ अली खान का काउंटडाउन शुरू, फैमिली के साथ स्विट्जरलैंड में चिल करती दिखीं बेबो
पलक तिवारी और इब्राहिम अली खान एक ही जगह फिर साथ आए नजर, वायरल फोटो से दोबारा उड़ी डेटिंग की खबरें
इब्राहिम भी अपने पापा, मम्मी और बहन की तरह फिल्मों में काम काम करना चाहते हैं. हाल ही में खबर आई थी कि वह करण जौहर की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी से बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर शुरुआत करेंगे. वहीं कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक बतौर हीरो वह फिल्मों में डेब्यू कर सकते हैं. कहा जा रहा है कि इब्राहिम को करण जौहर इंडस्ट्री में लॉन्च करने की तैयारी कर रहे हैं.
इब्राहिम अली खान और सैफ अली खान को देख कर कई लोग भाई-भाई कह बैठते हैं. सैफ अली खान 52 साल की उम्र में भी काफी यंग और हैंडसम दिखते हैं. उन्होंने कई हिट फिल्में की हैं. अगर उनके बेटे इब्राहिम भी फिल्मों में करियर बनाते हैं तो वह भी शायद अपने पापा-मम्मी और बहन की तरह लोकप्रिय होंगे. सैफ अली खान के बेटे को वही प्यार मिलेगा जो फैंस ने उन्हें दिया है. उनकी वाइफ अमृता सिंह भी अपने समय की स्टार एक्ट्रेस रही हैं. वहीं उनकी दूसरी वाइफ का करीना कपूर का जलवा भी कम नहीं है.