बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान (Saif Ali Khan) अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपने नवाबी अंदाज के लिए भी खूब जाने जाते हैं. वह फिल्मी दुनिया के इकलौते ऐसे एक्टर हैं, जिनके पास एक शानदार पैलेस है. सैफ अली खान के इस पैलेस का नाम पटौदी पैलेस (Pataudi Palace) है, जो हरयाणा के गुरुग्राम जिले के पटौदी कस्बे में स्थित है. सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के इस पैलेस से जुड़ी कुछ तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं, जिसमें पैलेस के अंदर का नजारा देखने लायक है. सैफ अली खान के इस पैलेस को इब्राहिम कोठी के नाम से भी जाना जाता है.
सैफ अली खान (Saif Ali Khan) का यह पैलेस करीब 10 एकड़ में फैला हुआ है, जिसमें कुल 150 कमरे हैं. इसके साथ ही महल में 7 ड्रेसिंग रूम, 7 बिलियर्ड रूम और खूबसूरत ड्राइंग रूम और डाइनिंग रूम भी है. इस प्रोपर्टी की कुल कीमत 800 करोड़ रुपये है. बता दें कि सैफ अली खान के पिता के निधन के बाद यह पैलेस नीमराना होटल्स को किराए पर देना पड़ा था. लेकिन इसे वापस हासिल करने के लिए एक्टर को भारी कीमत चुकानी पड़ी थी. मिड डे को दिए इंटरव्यू में सैफ अली खान ने बताया था कि जो घर विरासत में मुझे मिलना चाहिए था उसे मुझे फिल्मों से पैसे कमाकर वापस लेना पड़ा.
सैफ अली खान (Saif Ali Khan) चाहते थे कि यह पैलेस लग्जरी होने से ज्यादा आरामदायक और शालीन हो, जिसके लिए उन्होंने इंटीरियर डिजाइनर दर्शिनी शाह से इसका नवीनीकरण भी करवाया. बता दें कि इस पैलेस में कई फिल्मों की शूटिंग भी की गई है, जिसमें मंगल पांडे, वीर-जारा, गांधी: माय फादर और मेरे ब्रदर की दुल्हन शामिल है. 200 साल पुराने इस पैलेस को रॉबर्ट टोर रसेल ने डिजाइन किया था, जो आज भी अपनी भव्यता के लिए खूब जाना जाता है. शानदार पेंटिंग और आर्ट वर्स से सजी दीवारें और खूबसूरत गार्डन से घिरा हुआ यह पैलेस काफी शानदार है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं