विज्ञापन
This Article is From Nov 13, 2018

नवाजुद्दीन सिद्दीकी पर लगा जबरदस्ती करने का आरोप, बचाव में उतरीं ‘सेक्रेड गेम्स’ अभिनेत्री कुब्रा सैत

पूर्व मिस इंडिया निहारिका सिंह के अपनी ‘मीटू’ स्टोरी में नवाजुद्दीन सिद्दीकी पर गंभीर आरोप लगाने के बाद कुब्रा सैत ‘‘सैक्रेड गेम्स’’ के अपने सह कलाकार के समर्थन में आगे आई हैं.

नवाजुद्दीन सिद्दीकी पर लगा जबरदस्ती करने का आरोप, बचाव में उतरीं ‘सेक्रेड गेम्स’ अभिनेत्री कुब्रा सैत
नवाजुद्दीन सिद्दीकी के बचाव में उतरीं ‘सेक्रेड गेम्स’ अभिनेत्री कुब्रा सैत.
मुंबई: पूर्व मिस इंडिया निहारिका सिंह के अपनी ‘मीटू' स्टोरी में नवाजुद्दीन सिद्दीकी पर गंभीर आरोप लगाने के बाद कुब्रा सैत ‘‘सैक्रेड गेम्स'' के अपने सह कलाकार के समर्थन में आगे आई हैं. निहारिका की कहानी संध्या मेनन ने अपने टि्वटर अकाउंट पर साझा की. संध्या उन पत्रकारों में से एक है जो यौन उत्पीड़न के खिलाफ भारत में ‘मीटू' अभियान की अगुवाई कर रही हैं. निहारिका ने साल 2009 में ‘‘मिस लवली'' में नवाजुद्दीन के साथ काम किया था. उन्होंने बताया कि एक सुबह उन्होंने ‘‘मीटो'' के अभिनेता को नाश्ते के लिए अपने घर बुलाया और उन्होंने जबरदस्ती उन्हें बाहों में जकड़ लिया. कुब्रा ने कहा कि किसी को ‘मीटू' स्टोरी के साथ रिश्ते में खटास पड़ने को लेकर भ्रमित नहीं होना चाहिए.

#MeToo: नवाजुद्दीन सिद्दीकी पर एक्ट्रेस ने लगाया आरोप, मुझे बाहों में भरा और जबरदस्ती...

कुब्रा ने शनिवार को टि्वटर पर लिखा, ‘‘एक रिश्ते में खटास पड़ गई, यह मीटू नहीं है. लोगों को इसके बीच के अंतर को समझने की जरुरत है. मैं नवाजुद्दीन सिद्दीकी या एक व्यक्ति के रूप में नवाज के साथ हूं.'' उन्होंने कहा, ‘‘मैं इस तथ्य के साथ खड़ी हूं कि हालांकि निहारिका सिंह को इंडस्ट्री में मुश्किल वक्त का सामना करना पड़ा होगा लेकिन अपने निजी संबंधों को ‘मीटू' बयान बताना अनुपयुक्त है. इंसान के तौर पर हम गलत हैं. यह किसी विशिष्ट लिंग के लिए नहीं है.'' 

VIDEO: सैफ, नवाज की नई वेब सीरीज 'सेक्रेड गेम्स' का बेसब्री से इंतजार
नवाजुद्दीन ने अभी निहारिका के आरोपों पर टिप्पणी नहीं की है.
(इनपुट भाषा से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com