विज्ञापन
This Article is From Apr 20, 2023

प्रॉपर्टी के लिए इस शख्स का लालची रिश्तेदारों ने किया कत्ल तो बदला लेने लौट आया 'सामरी'- पढ़ें खौफनाक दास्तान

एक शख्स का जमीन जायदाद के लिए कत्ल और फिर उसका बदला लेने के लिए वापस आना, यह फिल्मी दास्तान आपके रोंगटे खड़े कर देगी.

प्रॉपर्टी के लिए इस शख्स का लालची रिश्तेदारों ने किया कत्ल तो बदला लेने लौट आया 'सामरी'- पढ़ें खौफनाक दास्तान
'सामरी' की खौफनाक दास्तान
नई दिल्ली:

मालदार शख्स और लालची रिश्तेदार. यह एक पुराना फलसफा है जो फिल्मों से लेकर आम जिंदगी में देखने को मिल जाता है. ऐसा ही एक शख्स जो पूजा पाठ में यकीन करता था. खूब मालदार भी था. लेकिन उसके रिश्तेदार लालच में एक दिन उसका कत्ल कर देते हैं. वह मर तो जाता है, लेकिन बदला लेने के लिए लौटता है. शायद यह दास्तान सुनकर किसी के भी रोंगटे खड़े हो जाएं. लेकिन यह कहानी रील लाइफ की है. जो हॉरर फिल्मों के शौकीनों को खूब पसंद आती है. हम बात कर रहे हैं 1985 की हॉरर फिल्म 'सामरी' की. इस फिल्म को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था, और खूब पसंद भी किया गया था.

कोहरे से भरी अंधेरी रात में यह लड़की गाती थी गाना तो कांपने लगते थे गांववाले, 20 साल बाद खुला यह रहस्य
 

'सामरी' फिल्म की बात करें तो यह हॉरर फिल्म 3 डी में थी. इस हॉरर फिल्म को श्याम रामसे और तुलसी रामसे ने डायरेक्ट किया. तुलसी और श्याम के नाम बॉलीवुड की कई हॉरर फिल्में दर्ज हैं और उन्हें हॉरर फिल्मों का किंग भी कहा जाता है. सामरी की कहानी जे.के. आहूजा ने लिखी थी जबकि इसके प्रोड्यूसर तुलसी रामसे थे. सामरी की स्टारकास्ट की बात करें तो इस फिल्म में राजन सिप्पी, आरती गुप्ता, पुनीत इस्सर, आशा सचदेव और गुलशन ग्रोवर भी नजर आए. वहीं अनिरुद्ध अग्रवाल ने फिल्म में सामरी का किरदार निभाया. फिल्म का म्यूजिक बप्पी लाहिड़ी ने दिया था. बता दें कि जिस दौर में यह हॉरर फिल्म रिलीज हुई थी, हिंदी सिनेमा में उस समय बहुत ज्यादा हॉरर फिल्में नहीं बनती थीं. लेकिन रामसे फैमिली ने हॉरर फिल्मों का एक नया जॉनर शुरू किया और उन्होंने कई फिल्में बनाईं.

रणबीर और आलिया की मेहंदी के लिए पहुंचे रहे हैं मेहमान 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Saamri, Saamri Movie, Purani Picture, Saamri Horror Movie, Bollywood Horror Movie, Horror Movies, Shyam Ramsay, Tulsi Ramsay, J.K. Ahuja, Rajan Sippy, Arti Gupta, Puneet Issar, Asha Sachdev, Gulshan Grover, सामरी, सामरी हॉरर मूवी, राजन सिप्पी, पुनीत इस्सर, बॉलीवुड की डरावनी फिल्में, बॉलीवुड हॉरर फिल्म, Saamri Full Movie Online, Saamri Full Movie
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com